IND vs ENG, 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच काफी चर्चा का विषय है। दूसरे दिन गेंद में बदलाव को लेकर काफी विवाद हुआ। भारत की गेंदबाजी के दौरान 80 ओवरों के बाद मिली गेंद को मात्र 10.4 ओवर में बदल दिया गया। बाद में जो नई गेंद दी गई, वो शुभमन गिल को पसंद नहीं आई और इसके बाद उनकी अंपायर से बहस देखने को मिली। अब जो रूट ने इसी को लेकर रिएक्शन दिया है।
जो रूट ने गेंद में बदलाव के विवाद को लेकर दिया बयान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जो रूट ने गेंद में बदलाव पर बात की। उन्होंने भारतीय टीम द्वारा किए गए बवाल पर सवाल खड़े किए हैं। रूट का मानना है कि ड्यूक्स गेंद में चेंज को लेकर इतनी चर्चा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अगर गेंद शेप में नहीं रह रही है, तो आपको उसे बदलना है और इसे लेकर कोई बवाल नहीं करना है। मुझे नहीं लगता कि यहां दुनिया का अंत हुआ है। मुझे लगता है कि इससे गेम में एक नया मोड़ आता है। आपके पास उतनी क्षमता होनी चाहिए कि आप बदलावों को अपना पाएं, भले ही इससे स्विंग बंद हो जाए, या और ज्यादा होने लग जाए।’
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में जड़ा शतक
जो रूट ने लॉर्ड्स में हो रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में तगड़ी बल्लेबाजी की। उन्होंने 199 गेंद खेलकर 104 रनों की शानदार पारी खेली। इसी बीच वो 10 चौके जड़ने में सफल रहे। रूट का रिकॉर्ड लॉर्ड्स में बेहतरीन रहा है और उन्होंने एक बार फिर उसी तरह का प्रदर्शन किया। रूट की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 112.3 ओवरों में 387 रन बनाए।
View this post on Instagram
भारत ने दूसरे दिन के अंत में खो दिए 3 विकेट
भारतीय टीम ने पहली पारी में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। दूसरे दिन के अंत तक उन्होंने 43 ओवर खेले और 3 विकेट गंवाते हुए 145 रन बनाए। केएल राहुल अभी 53 रनों पर नाबाद हैं, वहीं करुण नायर 40 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का बल्ला नहीं चल पाया। अभी राहुल के साथ 19 रनों पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत के लिए तीसरा दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: लॉर्ड्स में 5 विकेट हॉल का जसप्रीत बुमराह ने क्यों नहीं मनाया जश्न? गेंदबाज ने खुद खोला राज