IND vs ENG, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। यह मुकाबला 23 जुलाई 2025 को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में देखने को मिलेगा। इस मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर सवाल थे लेकिन अब अहम खुलासा हो गया है। इसके अलावा भारतीय टीम से एक स्टार गेंदबाज बाहर होते हुए नजर आ सकता है।
आकाश दीप चौथे टेस्ट से बाहर?
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आकाश दीप की कमर में दिक्कतें हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान आकाश को गेंदबाजी के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। खबरों के अनुसार वो चौथा टेस्ट मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और उन्हें भारतीय टीम द्वारा आराम दिया गया है। अगर यह बात सच है, तो भारतीय प्रशंसकों के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है। आकाश ने अब तक श्रृंखला में अच्छी गेंदबाजी की है।
🚨 UPDATES ON TEAM INDIA 🚨 [Pratyush Raj from TOI]
– Bumrah set to play the 4th Test.
– Akash Deep likely to be rested for the 4th Test.
– Kamboj has joined Indian team. pic.twitter.com/c0KX4zrSrg---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 20, 2025
जसप्रीत बुमराह के खेलने पर बड़ी खबर
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ तीन ही टेस्ट मैच खेलने वाले हैं। वो दो मुकाबलों में पहले ही हिस्सा ले चुके हैं। फैंस के मन में सवाल था कि जसप्रीत चौथा मैच खेलेंगे, या पांचवें मुकाबले में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की ही खबर के अनुसार आकाश दीप के चोटिल होने के कारण अब जसप्रीत बुमराह चौथा टेस्ट खेलते हुए नजर आएंगे। आकाश और जसप्रीत को साथ खेलते हुए नहीं देखा जा सकेगा। जसप्रीत की जगह आकाश की आखिरी टेस्ट में एंट्री संभव है।
View this post on Instagram
अंशुल कंबोज को मिली टीम इंडिया में जगह!
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अर्शदीप सिंह को उंगली में चोट आई है। इसी वजह से उनके खेलने पर सवाल है। आकाश दीप को भी कमर में दिक्कतें हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अंशुल कंबोज भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा बन गए हैं। संभव है कि उन्हें मैनचेस्टर में होने वाले चौथे मैच में खेलने का मौका भी मिल जाए। बता दें कि अभी तक अंशुल ने भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू नहीं किया। मैनचेस्टर में उनके पास डेब्यू करने और खुद को पहले ही मुकाबले में साबित करने का बड़ा मौका है।
🚨 ANSHUL KAMBOJ IN INDIA’S SQUAD Vs ENGLAND 🚨
– Anshul Kamboj added as cover for Team India’s Squad against England in this Test series. (Devendra Pandey/Express Sports). pic.twitter.com/WDe7dbGhiX
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 20, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया पहुंची मैनचेस्टर, लॉर्ड्स में मिली हार का बदला लेने के लिए तैयार गिल सेना!