---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट से पहले गौतम ने लिया गंभीर फैसला, गेंदबाजों पर डाली एक और बड़ी जिम्मेदारी

IND vs ENG: बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया को दोनों ही पारियों में निराशाजनक अंत देखने को मिला था। ऐसे में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अभ्यास के दौरान बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर एक और बड़ी जिम्मेदारी डाली है। 

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 1, 2025 15:33
IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG: भारतीय टीम को पहले मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी के बाद भी हार का सामना करना पड़ा। टीम में 3 बड़ी कमियां नजर आ रही थी। जिसमें खराब फील्डिंग और गेंदबाजी के अलावा निचले क्रम की बल्लेबाजी भी शामिल है। बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया को दोनों ही पारियों में निराशाजनक अंत देखने को मिला था। ऐसे में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अभ्यास के दौरान बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर एक और बड़ी जिम्मेदारी डाली है।

आकाशदीप बड़ी चुनौती को हैं तैयार

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अब अभ्यास सत्र में गेंदबाजों को भी बल्लेबाजी करने का पूरा मौका दे रहे हैं। बर्मिंघम टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें सभी गेंदबाज नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। बल्लेबाजी के दौरान आकाशदीप ने अपनी तैयारियों को लेकर कहा, ‘देखो जी, हमारी जिस पोजीशन पर बैटिंग आती है, वो काफी महत्वपूर्ण पोजीशन होती है। वहां पर आप या तो बल्लेबाजों के साथ खेल रहे हैं, या फिर मैच में कुछ नहीं बचा होता, या मैच फंसा होता है। हमेशा 20-30, 35-40 रन बनाने का दबाव मैं अपने आप पर डालता हूं।’

---विज्ञापन---

सिराज और कृष्णा भी जमकर कर रहे हैं मेहनत 

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी अपनी बल्लेबाजी पर जमकर मेहनत कर रहे हैं। बीसीसीआई के वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मेरा ये लक्ष्य है कि मैं जितना हो सके, टीम के लिए योगदान कर सकता हूं, कितना मैं रन बना सकता हूं.’ इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी बल्लेबाजी पर कहा, ‘हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि जब कोई बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहा हो तो हमें अपनी भूमिका पता हों। हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम एक-दूसरे को सही बातें बताएं। साथ ही, हमें यह भी सुनिश्चित करने की जरूरत है कि अभ्यास सत्र बहुत बोरिंग न हो।’

ये भी पढ़ें: RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ‘जानलेवा’ लापरवाही, प्रशासन ने अब लिया बड़ा एक्शन

First published on: Jul 01, 2025 03:33 PM

संबंधित खबरें