IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग से निराश कर दिया। जिसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने भी निराश कर दिया। इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर दिया। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का नाम भी शामिल हो गया है। इसी के साथ पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने टीम इंडिया को जीतने का प्लान बताया है।
सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को दी बड़ी सलाह
भारतीय टीम के 471 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 465 रन बनाने में सफल रही। गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही चले अन्य गेंदबाजों ने बहुत ज्यादा निराश किया। बुमराह ने हालांकि 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने इस बीच 3 विकेट तो वहीं मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘बुमराह को खेल के सभी प्रारूपों में गेंदबाजी करते हुए देखना बहुत खुशी की बात है। उम्मीद है कि उन्हें दूसरे छोर से और सपोर्ट मिलेगा जिससे वो 5 टेस्ट खेल सकें। इससे भारत सीरीज में बना रहेगा।’
Such a pleasure to watch Bumrah bowl in all formats of the game .. hope fully he will get support from the other end so that he can play 5 tests .. it will keep india in the series ..@bcci @Jaspritbumrah93
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 23, 2025
---विज्ञापन---
अकेले नजर आ रहे हैं जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया जब इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुई तो तेज गेंदबाजी बेहद मजबूत नजर आ रही थी। आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज से सभी को बहुत उम्मीदें थी। हालांकि पहले ही टेस्ट मैच में इन दोनों गेंदबाजों की हवा निकल गई। शार्दुल ठाकुर तो पार्ट टाइम गेंदबाज नजर आ रहे थे। वहीं रवींद्र जडेजा भी अपने रंग में नहीं नजर आए। जिसके कारण ही गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अकेले ही नजर आ रहे हैं। सीरीज जीतने के लिए बुमराह को अन्य गेंदबाजों का साथ मिलना बेहद अहम है।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में चमके ईशान किशन, पहली ही पारी में जड़ दिया धमाकेदार अर्धशतक