India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया 2-0 की लीड ले चुकी है। इस सीरीज में अब तक सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन को छोड़कर भारत का टॉप ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, जहां अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए हैं। दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाना है। इस मैच के शुरू होने से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सैमसन की बैटिंग की कमजोरी बताई है।
उन्होंने बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज की कमजोरी तेज गेंदबाजों के खिलाफ है, जो लगातार 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। उन्हें शॉर्ट पिच डिलीवरी से भी दिक्कत है और इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने मौजूदा टी-20 सीरीज में इसका जमकर फायदा उठाया है।
यह भी पढ़ें: शुरू हुआ सचिन की लाडली सारा तेंदुलकर की लाइफ का ‘नया चैप्टर’, मिली बड़ी जिम्मेदारी
संजू का तेज गेंदबाजी के खिलाफ प्रदर्शन असाधारण- आकाश
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘हमारी स्टैट्स टीम ने संजू सैमसन के प्रदर्शन के बारे में आंकड़े पेश किए हैं, जब गेंद की स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी। उनका प्रदर्शन तेज गेंदबाजी के खिलाफ बेहद साधारण रहा है। उन्होंने रन नहीं बनाए हैं और लगातार अपना विकेट भी गंवाया है। उनका स्ट्राइक रेट बहुत कम है। वह क्रीज के अंदर गहराई तक जा रहे हैं और थोड़ा स्क्वायर लेग की ओर भी जा रहे हैं। इस दौरान गेंदबाज बाउंसर फेंक रहे हैं और डीप में फील्डर रखकर उनके खिलाफ जाल बिछा रहे हैं। वह दो मैचों में दो बार डीप में कैच आउट हुए हैं। यह अभी चर्चा का विषय बना हुआ है।’
संजू ने दो मैचों में बनाए सिर्फ 31 रन
मौजूदा टी-20 सीरीज में सैमसन दोनों बार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट पिच गेंदों पर आउट हुए हैं, जिनकी स्पीड 145 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा थी। उन्होंने लेग साइड पर पुल किया और कैच आउट हो गए। चोपड़ा ने कहा, ‘अगर हम इस सीरीज से पहले के पांच मैचों को देखें तो उन्होंने तीन शतक बनाए हैं। शतक की कहानी ठीक है, लेकिन आप देखेंगे तो पता चलेगा कि उन्होंने तेज गेंदबाजों के खिलाफ बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए हैं और उन्हें तेज और बाउंसर गेंदों के खिलाफ लगातार परेशानी हो रही है।’
यह भी पढ़ें: VIDEO: पत्रकार के सवाल पर बौखला गए शान मसूद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही गुस्से से लाल हुआ कप्तान