---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: चौथे T20 मैच में इन 3 खिलाड़ियों के पास आखिरी मौका, नहीं किया परफॉर्म तो कट जाएगा पत्ता

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच में पुणे में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज में अभी 2-1 से आगे चल रही है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Jan 31, 2025 08:28

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के 3 मुकाबले हो चुके हैं। टीम इंडिया ने शुरूआती दो मैचों में जीत हासिल की थी। वहीं, तीसरे मैच में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए भारत को 26 रन से हरा दिया। टीम इंडिया इस सरिस में 2-1 से आगे चल रही है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अब इन खिलाड़ियों पर टीम से बाहर होने वाला का खतरा मंडरा रहा है। अगर ये खिलाड़ी चौथे टी20 मैच में भी फ्लॉप हो जाते हैं तो उनका पत्ता कट सकता है। आइये जानते इन खिलाड़ियों के बारे में:

इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में रवि बिश्नोई ने तीनों मैच खेले हैं। उन्होंने अभी तक सिर्फ एक ही विकेट हासिल किया है। इसके अलावा तीसरे मैच में उन्होंने 4 ओवर में 46 रन दिए थे। वो इस सीरीज में न रन रोकने में सफल हुए हैं, न ही विकेट लेने में। वो इस सीरीज में पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम वाशिंगटन सुंदर का है। टेस्ट क्रिकेट में वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन शानदार रहा है। टी20 क्रिकेट में अभी भी सुंदर संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

सुंदर दूसरे मैच में 19 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, तीसरे मैच में उन्होंने 15 गेंदों में 6 रन बनाए थे। इन दोनों ही मैच में टीम मुश्किल में फंस गई थी। एक मैच में तिलक वर्मा ने जीत दिला दी थी, लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। सुंदर ने इस सीरीज में 2 ही ओवर फेंके हैं। इस दौरान 1 विकेट लिया है। ऐसे में अगर ये दोनों खिलाड़ी चौथे टी20 में कुछ खास नहीं करते हैं तो इनका पत्ता कट सकता है।

ध्रुव जुरेल के लिए भी निकल रहा है टाइम

ध्रुव जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन वो अभी तक टी20 क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने दूसरे टी20 मैच में 5 गेंद में 4 रन और तीसरे टी20 मैच में 4 गेंद में 2 रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक अपने प्रदर्शन निराश किया है। ऐसे में उन पर इस समय टीम से बाहर का खतरा मंडरा रहा है।

First published on: Jan 31, 2025 08:28 AM

संबंधित खबरें