---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: 11 साल बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में फिर दिखेगा इन 3 खिलाड़ियों का जलवा, टीम को दिलाएंगे जीत?

भारत और इंग्लैंड के बीच 11 साल बाद दोबारा ओल्ड ट्रैफर्ड में मैच देखने को मिलने वाला है। कुछ खिलाड़ी जो 2014 में टेस्ट खेले थे, अब वो दोबारा वहां एक्शन में नजर आएंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 19, 2025 15:57
IND vs ENG, Ravindra Jadeja
रविंद्र जडेजा 11 साल बाद करेंगे कमाल?

IND vs ENG, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला का चौथा मैच काफी खास रहने वाला है। यह मैनचेस्टर के फेमस ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड से देखने को मिलेगा। 11 साल पहले इसी मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी, जिसमें इंग्लैंड 54 रन और एक पारी से जीता था। इन 11 साल में भारत और इंग्लैंड टीम बदल गई है लेकिन चुनिंदा खिलाड़ी अभी भी खेल रहे हैं। आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो 11 साल बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में दोबारा खेलते हुए नजर आएंगे।

1. जो रूट

जो रूट मौजूदा समय में इंग्लैंड के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। वो सालों से इंग्लिश टीम का हिस्सा हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। रूट ने दिसंबर 2012 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर रूट ने कमाल किया था।

---विज्ञापन---

ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए मैच में रूट ने पहली पारी में 77 रन की शानदार पारी खेली थी। रूट के इस प्रदर्शन का फायदा इंग्लैंड को हुआ। रूट इस मैच में दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं उतरे, क्योंकि इंग्लैंड ने एक पारी से मैच जीत लिया था। अब रूट दोबारा ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ अपना यह धमाकेदार प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे।

2. रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा भारत के लिए काफी सालों से खेल रहे हैं और वो टीम का अहम हिस्सा हैं। जडेजा 11 साल पहले ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए मैच का भी हिस्सा बने थे। वो मुकाबले में बल्ले से उतना योगदान नहीं दे पाए लेकिन उन्होंने 13.3 ओवरों में मात्र 2.66 की औसत से एक विकेट झटका था।

समय के साथ जडेजा की बल्लेबाजी में सुधार देखने को मिला है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में जडेजा ने प्रभावित किया है। लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट में जडेजा ने पहली पारी में 72 और दूसरी में नाबाद 61 रन बनाए थे। इससे पता चलता है कि उनकी बल्लेबाजी में पिछले एक दशक में बहुत सुधार हुआ है।

3. क्रिस वोक्स

क्रिस वोक्स इंग्लैंड के लिए बहुत साल से खेल रहे हैं। क्रिस 2014 में ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ हुए मैच का हिस्सा थे। इसमें क्रिस ने पहली पारी में नाबाद 26 रन बनाए थे, वहीं उन्होंने दूसरी पारी में गेंद से सलामी बल्लेबाज मुरली विजय का अहम विकेट भी अपने नाम किया था।

क्रिस वोक्स अब 11 साल बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में जलवा बिखेरने की पूरी कोशिश करते हुए नजर आएंगे। पिछले 3 मैचों में उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए हैं। साफ तौर पर वो अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन ओल्ड ट्रैफर्ड में उनके पास किस्मत बदलने का मौका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chris Woakes (@chriswoakes)


ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी पर ग्रेग चैपल की बड़ी टिप्पणी, इंग्लैंड में जीत का बता दिया फॉर्मूला!

First published on: Jul 19, 2025 03:57 PM

संबंधित खबरें