IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा। बारिश और खराब मौसम की वजह से पहले दिन का खेल सिर्फ 35 ओवर ही फेंके जा एके थे। वहीं, अब सभी की नजर दूसरे दिन पर टिकी हुई है। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी बारिश एक बार फिर से विलेन बन सकती है।
खराब मौसम को देखते हुए ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले दिन का खेल खत्म होने समय पर बांग्लादेश की टीम पहले दिन 35 ओवर्स के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए थे।
जानें कैसा रहेगा दूसरे दिन का मौसम
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी मैच का मजा बारिश की वजह से किरकिरा हो सकता है। क्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर में सुबह के समय बारिश हो सकती है। ये बारिश सुबह 10 बजे तक हो सकती है। इसके बाद भी मौसम साफ नहीं रहेगा और बादल छाए रहेंगे। शाम को 5 बजे भी बारिश हो सकती है। ऐसे में फैन को एक बार फिर से निराशा का सामना करना पड़ सकता है।
This is why I love cricket (and team sports). When one player’s joy is felt so deeply by their teammates—it’s rare in the real world! Look at Rohit,
and the whole team celebrating Akash Deep’s DRS win. Such genuine happiness! #IndVsBan #AkashDeep Image: Jio Cinema pic.twitter.com/YyyKHJlgA9— Paulami Sen (@Paulami309) September 27, 2024
टीम इंडिया ने प्लेइंग XI में नहीं किया था बदलाव
कानपुर टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग XI में भी कोई बदलाव नहीं किया है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया इस मैच में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है। लेकिन कानपुर के मौसम को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने तीन गेंदबाज और 2 स्पिनर्स को टीम में शामिल किया था। वहीं, अगर बांग्लादेश की बात करें तो उन्होंने इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं।
#INDvsBAN के बीच 2nd Test में बारिश के चलते पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही फेंके जा सकें। पहले दिन #Stumped तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 107 रन बनाए। #AkashDeep ने 2 जबकि #Ashwin ने 1 विकेट चटकाया। दूसरे दिन भी बारिश खेल का मजा बिगाड़ सकती है।#KanpurTest #Weather pic.twitter.com/2q61JUHWKm
— Nishita Sharma (@nishiparli1234) September 27, 2024
पहले दिन टीम के युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप ने सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा एक विकेट आर अश्विन को मिला।
ये भी पढ़ें:- Video: फाइनल में पाक खिलाड़ियों ने लहराया तिरंगा, ओलंपियाड का वीडियो वायरल