---विज्ञापन---

IND vs BAN: कानपुर में आर अश्विन ने रचा इतिहास, बटोरी खास उपलब्धि

IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आज दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है। सीरीज के पहले मैच में धमाल मचाने वाले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन ने दूसरे मैच में इतिहास रच दिया है।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Sep 27, 2024 14:27
Share :
R Ashwin
R Ashwin

IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन ने इतिहास रच दिया है। आर अश्विन कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो का विकेट लेकर एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने एशिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट बनाकर इतिहास रचा है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक विकेट हासिल करते हुए टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के 419 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

अब केवल श्रीलंका के मुरलीधरन से ही हैं पीछे 

आर अश्विन ने एशिया में अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 420 विकेट हासिल कर लिए हैं। जबकि, टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने अपने करिअर में एशिया में 419 विकेट लिए थे। वहीं, एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं। मुथैया मुरलीधरन ने एशिया में खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 512 विकेट लेने का कारनामा रचा हुआ है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: कुलदीप यादव को क्यो नहीं मिला कानपुर टेस्ट में मौका? भड़क उठे फैंस

एशिया में टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी टीम विकेट
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका 612
रविचंद्रन अश्विन* भारत 420
अनिल कुंबले भारत 419
रंगना हेराथ श्रीलंका 354
हरभजन सिंह भारत 300

 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Video: फाइनल में पाक खिलाड़ियों ने लहराया तिरंगा, ओलंपियाड का वीडियो वायरल

कैसा है आर अश्विन का करिअर 

आर अश्विन ने अब तक अपने करिअर में कुल 101 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 522 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन 8 बार 10-10 विकेट, 37 बार 5-5 विकेट और 25 बार 4-4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। वहीं, वनडे क्रिकेट में आर अश्विन ने 116 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 156 विकेट लिए हैं। वनडे मैच में आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा है। इसके अलावा अगर इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट की बात की जाए तो आर अश्विन ने 65 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 72 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें:-  भारत से पहले कितनी टीमें खेलती थी इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट मैच, पाकिस्तान का कब खुला खाता

HISTORY

Written By

Mashahid abbas

First published on: Sep 27, 2024 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें