---विज्ञापन---

खेल

टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे पर मंडराए संकट के बादल, रोहित-विराट के लिए फैंस को करना होगा इंतजार

टीम इंडिया को अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरे पर 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं, हालांकि अभी इस दौरे पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 1, 2025 08:46
rohit sharma-virat kohli
रोहित शर्मा-विराट कोहली

India vs Bangladesh: टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है क्योंकि ये दोनों दिग्गज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। रोहित-विराट अब फैंस को वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। टीम इंडिया को अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना है, हालांकि इसको लेकर अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि कब भारतीय टीम बांग्लादेश जाएगी। दरअसल बांग्लादेश के हालात अभी भी कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं, जिसके चलते अभी तक टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे के लिए सरकार की मंजूरी नहीं मिली है।

रोहित-विराट का हो रहा इंतजार

भारतीय टीम के 2 दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। आखिरी बार इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए देखा गया था। अब अगर टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा करती है तो फिर ये दोनों दिग्गज वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं, जिसके लिए फिलहाल फैंस को इंतजार करना पड़ेगा। इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

---विज्ञापन---

सीरीज को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट का बयान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने बताया ” बीसीसीआई के साथ हमारी सकारात्मक चर्चा चल रही है। यह अगस्त या सितंबर में जैसा नहीं है हम इस बारे में चर्चा कर रहे हैं कि हम सीरीज कैसे आयोजित कर सकते हैं और अगर हम अभी इसकी मेजबानी नहीं कर सकते हैं, तो हम इसे किसी अन्य संभावित समय पर आयोजित करेंगे।”

आईसीसी फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम के तहत भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 17 अगस्त से होना था। वहीं सीरीज का आखिरी मैच 23 अगस्त को खेला जाना तय किया गया। जिसपर अभी संकट के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, टीम इंडिया ने साल 2014 के बाद से बांग्लादेश के साथ कोई वनडे सीरीज नहीं खेली है।

ये भी पढ़ें:- क्या संन्यास लेने वाला है ये ऑस्ट्रेलिया दिग्गज? छोड़ दी ये अहम जिम्मेदारी

First published on: Jul 01, 2025 08:46 AM

संबंधित खबरें