IND vs BAN: टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया की निगाह अब टी20 सीरीज पर टिकी हुई है। टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं। इस मैच में उनके पास कई बड़े कारनामे करने का मौका है। सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में उनके पास बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में धमाल मचाने का मौका है।
सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं ये बड़ा कारनामा
सूर्यकुमार यादव के पास इस मैच में टी20 इंटरनेशनल में रनों के मामले में शोएब मलिक को पीछे छोड़ने का मौका है। सूर्यकुमार यादव ने 71 इंटरनेशनल मैच में 2432 रन बनाए हैं। अपने करियर में सूर्यकुमार यादव ने चार शतक और 20 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं, शोएब मलिक ने टी20 इंटरनेशनल में 124 मैच खेलकर 2435 रन बनाए हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को शोएब मलिक से आगे निकलने के लिए सिर्फ 4 रन बनाने होंगे।
India’s probable T20I playing XI vs BAN –
Abhishek Sharma
Sanju Samson (Wk)
SuryaKumar Yadav (C)
Riyan Parag
Hardik Pandya
Rinku Singh
Washington Sundar
Ravi Bishnoi
Harshit Rana
Mayank Yadav
Arshdeep Singh— Manuranjan Deuri (@ManuranjanDeur4) October 4, 2024
इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में रनों के मामले में डेविड मिलकर से भी आगे निकल सकते हैं। टी20 इंटरनेशनल में डेविड मिलर ने अब तक 125 मैच खेलकर 2437 रन बनाए हैं। उनसे आगे निकलने के लिए सूर्यकुमार यादव को सिर्फ 6 रन बनाने होंगे।
बेहद शानदार रहा है कप्तानी में सूर्या का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है। इसमें से 7 मैच में उन्होंने जीत हासिल की है। इसमें से दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, एक मुकाबला टाई रहा है।
Sanju Samson, Captain Suryakumar Yadav, Rinku Singh, Arshdeep Singh and Ravi Bishnoi during the practice session ahead of the Bangladesh T20I series. 🌟#SanjuSamson #SuryakumarYadav #RinkuSingh #ArshdeepSingh #RaviBishnoi #INDvBAN pic.twitter.com/eq48Xvz07f
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) October 4, 2024
वहीं, भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों देशों के बीच 14 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 13 मैच जीते हैं। एक मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश टी20 सीरीज में टेस्ट मैच में मिली हार का बदला जरूर लेना चाहेगी।