---विज्ञापन---

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट मैच में भी नहीं मिलेगा जडेजा और अश्विन को मौका! इस खिलाड़ी का खेलना हुआ तय

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Dec 3, 2024 22:42
Share :

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की कोशिश जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने पर होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। इसी बीच टीम इंडिया की प्लेइंग XI को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

इस खिलाड़ी का खेलना हुआ तय

भारत के ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के भारत की प्लेइंग इलेवन में बने रहने की उम्मीद है। एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “90% संभावना है कि सुंदर एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलेंगे।

---विज्ञापन---

 

पर्थ टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट ने सुंदर को रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की जगह मौका दिया था। उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाजी गेंदबाजी की थी। उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 29 रन बनाए थे।

 

अभ्यास मैच में किया है अच्छा प्रदर्शन

वाशिंगटन सुंदर का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 30 नवंबर को कैनबरा में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ भी प्रभावित किया था। उन्होंने इस मैच में 42 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 1 विकेट भी हासिल किया था। टेस्ट क्रिकेट में वाशिंगटन सुंदर की वापसी यादगार रही थी। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में दूसरे टेस्ट में 115 रन देकर 11 विकेट लिए थे।

 

रोहित शर्मा और गिल का खेलना भी तय

टीम इंडिया की प्लेइंग XI में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की भी वापसी तय है। गिल पहले मैच में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। वहीं, रोहित शर्मा भी निजी कारणों की वजह से पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बने थे।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Dec 03, 2024 10:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें