IND vs AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के सामने अब ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है। दोनों टीमें 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलने उतरेंगी। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहने वाली है, जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। विराट की खराब फॉर्म प्रैक्टिस मैच में भी जारी रही, जहां शॉर्ट गेंदों के खिलाफ उन्हें संघर्ष करते देखा गया। उन्होंने इंट्रा स्क्वॉड मैच में 15 और 30 रनों की नाबाद पारी खेली।
इस मैच में ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करना पड़ा, जहां मुकेश कुमार ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। कोहली दूसरे दिन दूसरी बार बल्लेबाजी करने उतरे और 30 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बाद उन्होंने नेट्स पर जाकर कुछ प्रैक्टिस की। हालांकि मिडिल ऑर्डर में उनके प्रदर्शन ने बहुत आत्मविश्वास नहीं जगाया और उन्हें शॉर्ट पिच गेंदबाजी के खिलाफ काफी संघर्ष करना पड़ा।
Virat Kohli and Rishabh Pant in practice game. #AUSvsIND pic.twitter.com/pKk6NaMin5
— Pufaddal Bohra (@Pranjal81111995) November 17, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: VIDEO: मुंबई इंडियंस के निशाने पर ये 5 धुरंधर! ऑक्शन में बरसेगा पैसा
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने अपनी टीम से भारतीय टीम पर शुरुआती दबाव बनाने के लिए कहा है, खास तौर पर कोहली को निशाना बनाकर। हालांकि कोहली ने अतीत में पारंपरिक तौर पर दबाव की स्थितियों का अच्छी तरह से जवाब दिया है, लेकिन इस समय उनका आत्मविश्वास उनके सपोर्ट में नहीं है। मैकग्रा को उम्मीद है कि अगर कोहली पहली दो पारियों में कम स्कोर पर आउट हो गए तो उनका स्कोर फिर से गिर जाएगा।
लैंगर ने की विराट को लेकर भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली के फॉर्म में लौटने की भविष्यवाणी की है। कोहली ने इस सीजन में 6 टेस्ट खेले लेकिन बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के दौरान 100 से भी कम रन बनाए। कोहली ने ओवरऑल 6 मैचों में 22.72 की औसत से 250 रन बनाए। वेस्ट ऑस्ट्रेलियन से बात करते हुए लैंगर ने कहा कि भारत और कोहली ऑस्ट्रेलिया में किस तरह वापसी करते हैं, यह सीरीज में महत्वपूर्ण होगा।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB के हुए केएल राहुल, 15 या 18 करोड़ नहीं इतनी पहुंची कीमत