---विज्ञापन---

IND vs AUS: पिंक बॉल से दमदार टीम इंडिया का रिकॉर्ड, लेकिन फिर भी क्यों घबरा रही है रोहित की सेना

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से एडिलेड में भिड़ेगी। पिंक बॉल से टीम इंडिया का टेस्ट में रिकॉर्ड दमदार रहा है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 28, 2024 22:31
Share :
IND vs AUS

Team India Pink Ball Record: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज टीम इंडिया ने पर्थ में धमाकेदार जीत के साथ किया है। पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा। बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और विराट कोहली का प्रदर्शन जोरदार रहा, तो तेज गेंदबाज ऑप्टस स्टेडियम में महफिल लूटने में सफल रहे। हालांकि, एडिलेड में अब टीम इंडिया का असली टेस्ट होना है। सीरीज का दूसरा मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाना है। डे-नाइट टेस्ट में यूं तो भारतीय टीम का रिकॉर्ड कमाल का रहा है, लेकिन फिर भी रोहित की सेना घबराई हुई है।

पिंक बॉल से कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

भारतीय टीम का रिकॉर्ड पिंक बॉल से दमदार रहा है। टीम इंडिया ने पिंक बॉल से अब तक कुल चार टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से भारतीय टीम को तीन में जीत हाथ लगी है। वहीं, सिर्फ एक ही मैच में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। भारत को जो एक हार मिली है, वो उसी एडिलेड के मैदान पर आई थी, जहां सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। साल 2020 में इस ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट मैच में भारत की पूरी टीम सिर्फ 36 रन बनाकर ढेर हो गई थी, जो टेस्ट क्रिकेट में टीम का अब तक का सबसे कम स्कोर भी है। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 8 विकेट से करारी हार का मुंह देखना पड़ा था। बता दें कि यह टेस्ट मैच भी पिंक बॉल से ही खेला गया था। यही वजह है कि डे-नाइट टेस्ट में कंगारुओं से भिड़ने से पहले भारतीय टीम कुछ हद तक घबराई हुई है।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया का धांसू रिकॉर्ड

पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। कंगारू टीम डे-नाइट टेस्ट में अब तक 12 बार मैदान पर उतरी है, जिसमें से टीम ने 11 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। सिर्फ एक ही बार पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हार का मुंह देखना पड़ा है। यही कारण है कि पर्थ में मिली हार के बावजूद भी कंगारू टीम एडिलेड में बुलंद हौसलों के साथ उतरेगी।

पर्थ में सुपरहिट रही पिक्चर

पर्थ में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से रौंदा। पहली इनिंग में 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने पूरी कंगारू टीम को महज 104 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद दूसरी इनिंग में यशस्वी जायसवाल की 161 और विराट कोहली की शतकीय पारी के बूते टीम इंडिया ने 487 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 238 रन बनाकर सिमट गई।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 28, 2024 10:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें