India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार, 8 नवंबर को गाबा के मैदान पर खेला जाएगा. चौथे टी20 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 48 रनों से जीत हासिल की और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. अब 5वें मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज पर बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी बेस्ट प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे.
ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि क्या पांचवें टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में कोई बदलाव देखने को मिलने वाला है? टीम इंडिया ने पिछले मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की थी. ऐस में कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्या प्लेइंग XI के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. यानी पांचवें टी20 में भारतीय टीम उसी विजयी प्लेइंग XI के साथ उतरेगी और टीम में बदलाव की संभवना बेहद कम है. भारत ने लगातार दो मैचों में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा रखा है और अब भारतीय टीम गाबा में जीतकर 3-1 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.









