India vs Australia ODI Series: टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद आज यानी 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है. 2 बैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाली है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होने जा रही है. पिछले 7 महीनों से इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. भारतीय टीम दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई है.
रोहित-विराट ऑस्ट्रेलिया के लिए हुए रवाना
बीते दिन 14 अक्टूबर को विराट कोहली लंदन से दिल्ली पहुंचे थे, वहीं रोहित शर्मा मुंबई से दिल्ली आए अब ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं. एयरपोर्ट से टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक वीडियो भी सामने आया है. बता दें, कुछ खिलाड़ी आज शाम को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे, जिसमें कप्तान शुभमन गिल से लेकर हेड कोच गौतम गंभीर भी शामिल रहेंगे.
HITMAN & KING ARE BACK AFTER 7 MONTHS IN INDIAN CRICKET…!!! 😍 [IANS] pic.twitter.com/ATZaSzERZ4
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 15, 2025
ये भी पढ़ें:-टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आई बुरी खबरये भी पढ़ें:-
रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ वनडे सीरीज खेलते हुए दिखाई देंगे, क्योंकि ये दोनों दिग्गज टी20 और टेस्ट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं. अब रोहित और विराट शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे. आईपीएल 2025 में आखिरी बार विराट कोहली और रोहित शर्मा को खेलते हुए देखा गया था.
TEAM INDIA HAS LEFT TO AUSTRALIA FOR THE ODI TOUR…!!! 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 15, 2025
– The Return of Rohit & Kohli. [RevSportz] pic.twitter.com/KLGTJtcxZ0
19 अक्टूबर को खेला जाएगा पहला वनडे मैच
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया पहले वनडे सीरीज खेलती हुई दिखाई देगी. 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. रोहित और विराट के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है, इस सीरीज से साफ हो जाएगा कि ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2027 तक खेल पाएंगे या नहीं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये सीरीज रोहित-विराट के लिए आखिरी सीरीज हो सकती है. हालांकि ये इन दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर करेगा. अभी वर्ल्ड कप 2027 में 2 साल का समय है, तब तक रोहित 40 और विराट 39 साल के हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: 6 ऑस्ट्रेलियाई और 5 भारतीय खिलाड़ी, ग्लेन मैक्सवेल ने चुनी अपनी ऑल टाइम वनडे-11










