Steve Smith Century: लगातार खराब फॉर्म और आलोचनाओं से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने आखिरकार फॉर्म में लौटते हुए भारत के खिलाफ शतक जड़ दिया। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे मैच में स्मिथ ने 185 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस तरह 29 जून 2023 के बाद उन्होंने पहली बार टेस्ट में सौ का आंकड़ा पार किया है।
For the first time in 25 innings, since the 2023 Ashes at Lord’s, Steve Smith has a Test match century!
---विज्ञापन---It’s the 33rd of his career, moving him into outright second for Australia 👏#AUSvIND pic.twitter.com/4kt6rcDsYJ
— 7Cricket (@7Cricket) December 15, 2024
---विज्ञापन---
स्टीव स्मिथ ने विलियमसन को पछाड़ा
यह उनका भारत के खिलाफ दसवां जबकि ओवरऑल 33वां शतक है। उनकी इस पारी में 12 चौके शामिल हैं। स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 33वां शतक जड़ते ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन के सर्वाधिक टेस्ट शतकों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 32 टेस्ट शतक हैं।
‘फैब फोर’ में दूसरे नंबर पर स्मिथ
इस शतक के साथ, स्मिथ अब ‘फैब फोर’ में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड के जो रूट, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और भारत के विराट कोहली भी शामिल हैं। स्मिथ सिर्फ रूट से पीछे हैं, जो 36 शतकों के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। विलियमसन अब 32 शतकों के साथ तीसरे और कोहली 30 शतकों के साथ सबसे निचले पायदान पर हैं।
Fab 4 Test centuries:
1. Joe Root – 36.
2. Steven Smith – 33*.
3. Kane Williamson – 32.
4. Virat Kohli – 30. pic.twitter.com/0MTWfRR5J5— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 15, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को भारी नुकसान, पहले दिन का खेल रद्द होने पर उठाना पड़ा खामियाजा
स्मिथ ने की कुक की बराबरी
स्टीव स्मिथ अब इंग्लैंड के महान और पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के साथ शतकों की संख्या की बराबरी कर चुके हैं। इसके अलावा वह सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं। इस लिस्ट में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। पारी की शुरुआत में काफी समय लेने वाले स्मिथ ने एक बार टिकने के बाद अपने मन मुताबिक शॉट खेलते हुए शतक जड़ा।
स्मिथ-हेड ने टीम को मुसीबत से निकाला
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया एक समय 75/3 पर लड़खड़ा रहा था, लेकिन फिर हेड और स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी करके मेजबान टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। पहला सेशन बेशक दोनों टीमों ने साझा किया, लेकिन दूसरा सेशन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, जिसमें हेड ने शानदार शतक लगाया।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से इन 3 खिलाड़ियों की हुई ‘छुट्टी’, BCCI ने क्यों लिया ऐसा फैसला