---विज्ञापन---

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, विदेश में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को कंगारू टीम के खिलाफ सिडनी में इतिहास रच दिया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 4, 2025 23:18
Share :
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। उन्होंने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में इतिहास रच दिया है, जहां उनके नाम अब ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। बुमराह के अब तक मौजूदा टेस्ट सीरीज में 32 विकेट हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में बिशन सिंह बेदी को मात दी, जिन्होंने 1977-78 में कंगारू टीम के खिलाफ 31 विकेट झटके थे।

32 हुई बुमराह के विकेटों की संख्या

सिडनी टेस्ट के पहले दिन की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराने वाले बुमराह ने तीसरे दिन की सुबह के सेशन में मार्नस लाबुशेन को आउट कर दिया, जिससे मौजूदा सीरीज में उनके विकेटों की संख्या 32 हो गई।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, जसप्रीत बुमराह ने छोड़ा मैदान, पहुंचे अस्पताल

सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे बुमराह

भले ही भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना काफी कम हो गई है, लेकिन बुमराह मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी निरंतरता और विकेट लेने की भूख के कारण वे इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए सबसे बुरा सपना साबित हुए हैं।

गावस्कर ने बुमराह को लेकर जताई चिंता

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान बुमराह की अहमियत को समझाते हुए कहा कि अगर बुमराह फिट नहीं होते हैं तो भारतीय गेंदबाजों के लिए 200 रन भी बचाव के लिए काफी नहीं होंगे। उन्होंने ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा, ‘देखिए अगर भारत 40 रन या 185 रन बनाता है तो उनके पास जीतने का एक बेहतरीन मौका है, लेकिन यह सब जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर निर्भर करता है। अगर बुमराह फिट हैं तो 145-150 रन काफी हो सकते हैं। लेकिन अगर वो फिट नहीं हैं तो 200 के आसपास का स्कोर भी कम होगा।’

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली की बेटी का कार एक्सीडेंट, बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं सना

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 04, 2025 05:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें