Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के सदाबहार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार को मेलबर्न में कंगारू टीम के खिलाफ इतिहास रच दिया है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में ट्रेविस हेड का विकेट झटककर टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेटों की संख्या 200 पहुंचा दी है। बड़ी बात यह है कि उन्होंने 20 से भी कम की औसत से 200 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने इस मामले में दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ा।
– 200 Test wickets.
– 19.56 Average.
– 42.42 Strike Rate.---विज्ञापन---🚨 JASPRIT BUMRAH – FIRST BOWLER IN HISTORY TO TAKE 200 WICKETS AT LESS THAN 20 AVERAGE. 🚨 pic.twitter.com/zaSnT3sDbo
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 29, 2024
---विज्ञापन---
बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
बुमराह ने अपने इस प्रदर्शन की बदौलत भारत के महान गेंदबाज कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इससे पहले कपिल देव के नाम सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड था। उन्होंने अपने 50वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन अब बुमराह ने अपने 44वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल कर ली है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने दिखाई बेशर्मी, विराट कोहली के पिता का बनाया मजाक, भारतीय फैंस ने लगाई क्लास
बुमराह ने किया कमाल
चौथे दिन लंच के बाद के सेशन में बुमराह ने ट्रेविस हेड को अपना 200वां शिकार बनाया टेस्ट में संयुक्त रूप से 200 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बन गए। बुमराह और जडेजा दोनों ने अपने 44वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की और कुल मिलाकर वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले इस फॉर्मेट में 12वें भारतीय गेंदबाज हैं। हाल ही में संन्यास लेने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि अपने 37वें टेस्ट में हासिल की थी।
पहली पारी में भी काल बने थे बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 28.4 ओवर में 99 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। तब उन्होंने उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श जैसे बल्लेबाजों को आउट करके ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था। बाद में उन्होंने नाथन लियोन के रूप में पारी का चौथा विकेट लिया।
सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय
बुमराह ने अपना 200वां टेस्ट विकेट 8484वीं वैध गेंद पर हासिल किया है। इसी के साथ वो गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 200 टेस्ट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 9896वीं गेंद पर 200वां विकेट लिया था। कुल मिलाकर बुमराह पाकिस्तान के वकार यूनिस, साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन और कगीसो रबाडा के बाद 200 विकेट तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सैम कोंस्टास को जसप्रीत बुमराह का मुंहतोड़ जवाब, बस देखता रह गया कंगारू बल्लेबाज