Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से खेली जाएगी, लेकिन इससे पहले ही इस सीरीज को लेकर तमाम दिग्गजों ने अपनी भविष्यवाणी शुरू कर दी है। वहीं, इस बार ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम रहने वाला है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना दोनों ही टीमों के लिए जरूरी है। इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच और कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी तैयारी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्पष्ट संदेश भी दे दिया है।
भारत ने जीती पिछली चार ट्रॉफी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खिताब पर ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2014-15 में कब्जा जमाया था। उसके बाद से दोनों टीमों के बीच 4 बार से सीरीज खेली गई है, जिसका आयोजन दो बार भारत और दो बार ऑस्ट्रेलिया में हुआ है। इनमें भारत ने चारों सीरीज पर कब्जा जमाया है। इस बार फिर से इस सीरीज का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। दोनों टीमें इस सीरीज में 5 टेस्ट मैच एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। ये सीरीज 22 नवंबर से शुरू होकर 7 जनवरी तक खेली जाएगी।
One of us ahead of the Border-Gavaskar Trophy? 🤷♂️🇦🇺
A pleasure to cross paths with Bollywood megastar @AlwaysRamCharan in Melbourne ahead of a massive summer of cricket between Australia and India. pic.twitter.com/hf6yra23NJ
---विज्ञापन---— Cricket Australia (@CricketAus) August 19, 2024
भारत ने शुरू की तैयारी
भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इससे पहले टीम इंडिया ने हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कैंप लगाया है। इस कैंप में सभी खिलाड़ी एकजुट होकर अभ्यास कर रहे हैं। टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी लंदन से सीधा चेन्नई पहुंचे और करीब 45 मिनट तक नेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। वहीं, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी नेट पर खूब पसीना बहाया। इस प्रशिक्षण शिविर की देखरेख कोच गौतम गंभीर व उनके सहयोगी मोर्ने मोर्केल कर रहे थे।
🧵 Snapshots from #TeamIndia‘s training session in Chennai ahead of the 1st Test against Bangladesh.#INDvBAN pic.twitter.com/nqg94A73ju
— BCCI (@BCCI) September 13, 2024
इस तरह किया अभ्यास
प्रशिक्षण सत्र में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अलग-अलग नेट पर बल्लेबाजी करने का अभ्यास किया। एक नेट में काली मिट्टी थी, जिसे स्पिनरों का सामना करने और बांग्लादेश के जाने-पहचाने खतरे का सामना करने के लिए निर्धारित किया गया था। जबकि, दूसरे नेट की पिच सामान्य थी।
टीम के बल्लेबाजों को नेट पर प्रैक्टिस कराने के लिए तमिलनाडु के एस अजीत राम, एम सिद्धार्थ और पी विग्नेश जैसे बाएं हाथ के स्पिनर और तमिलनाडु के लक्ष्य जैन, मुंबई के हिमांशु सिंह जैसे ऑफ स्पिनर गेंदबाज मौजूद रहे। वहीं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों ने भी नेट पर बॉलिंग करने का अभ्यास किया।
𝘽𝙤𝙧𝙙𝙚𝙧-𝙂𝙖𝙫𝙖𝙨𝙠𝙖𝙧 𝙩𝙧𝙤𝙥𝙝𝙮 𝙧𝙖𝙝𝙚𝙜𝙞 𝙂𝙖𝙫𝙖𝙨𝙠𝙖𝙧 𝙠𝙚 𝘿𝙚𝙨𝙝! 🇮🇳💙#INDvAUS #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/9uK1J1rQDH
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 13, 2023
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बनाई रणनीति
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की तैयारी बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए तो हो ही रही है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी इसी रणऩीति का इस्तेमाल करने की तैयारी है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले इसी तरह की लाल और काली मिट्टी की पिच पर अभ्यास करेगी ताकि तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाजी दोनों के ही खिलाफ बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मैच शेड्यूल
पहला टेस्ट | पर्थ | 22 से 26 नवंबर | सुबह 7:50 बजे |
दूसरा टेस्ट | एडिलेड | 6 से 10 दिसंबर | सुबह 9:30 बजे |
तीसरा टेस्ट | ब्रिस्बेन | 14 से 18 दिसंबर | सुबह 5:50 बजे |
चौथा टेस्ट | मेलबर्न | 26 से 30 दिसंबर | सुबह 5 बजे |
पांचवा टेस्ट | सिडनी | 3 से 7 जनवरी | सुबह 5 बजे |
ये भी पढ़ें: 34 साल के हुए सूर्यकुमार यादव, कभी बनारस की गलियों में खेला क्रिकेट अब बन चुके हैं टीम इंडिया के सुपरस्टार
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने 32 गेंद में ठोका तूफानी शतक, 17 छक्के लगाकर उधेड़ दी गेंद, देखें वीडियो