IND vs AUS: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल की तारीफ की। पर्थ टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को छेड़ते हुए कहा कि वो बहुत धीमी गति से गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने भी यशस्वी जायसवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है।
‘ये उनके आत्मविश्वास को दिखाता है’
मिशेल स्टार्क को स्लेज करने को लेकर एलिस्टर कुक ने कहा, “मुझे लगता है कि एक एक निश्चित समय पर वो ऐसा कर सकते हैं। लेकिन जब उन्होंने स्टार्क को स्लेज किया था तो वो 100 रन पर भी नहीं थे। उन्होंने कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बनाया था। इसके बाद भी वो स्टार्क को कह रहे थे कि आप धीमी गति से गेंदबाजी कर रहे हैं। मैं मिशेल स्टार्क का सामना किया है, और वह निश्चित रूप से धीमी गेंदबाजी नहीं करते हैं। अगर वो धीमी गेंदबाजी कर भी रहे होते तो भी मैं उन्हें परेशान नहीं करता। लेकिन उन्होंने दिखाया कि उनमें कितन ज्यादा आत्मविश्वास है।
The Yashasvi Jaiswal selfie with Sundar and Jurel. 😄🤳 pic.twitter.com/xEdJVSZm5z
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 3, 2024
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने शीर्ष क्रम में 15 टेस्ट मैचों के बाद किसी भी भारतीय खिलाड़ी की तुलना में सबसे अधिक रन बनाए हैं। वो जिस स्थान पर बल्लेबाजी करते हैं तो वो सबसे ज्यादा मुश्किल काम है। शायद आप मेरी इस बात का भरोसा नहीं करेंगे। लेकिन उनके आंकड़े बताते हैं कि वो कितने शानदार खिलाड़ी हैं।
Alastair Cook “I’ve faced Mitchell Starc and he certainly doesn’t bowl slow. And if he was bowling slow, I’d keep my mouth shut and not wind him up, but have the confidence to do that as a 22-year-old.What a classy player Yashasvi Jaiswal is.”pic.twitter.com/Rnvv6YwTio
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) December 3, 2024
पर्थ टेस्ट मैच में ठोका था शानदार शतक
पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक बनाया था। उन्होंने 161 रन बनाए थे। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई थी। इसके अलावा विराट कोहली ने भी शतक बनाया था। वहीं, अब सबका ध्यान 6 दिसंबर को एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट पर है। इस मैच में टीम इंडिया जायसवाल से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। अगर इस टेस्ट मैच में भी यशस्वी जायसवाल एक बड़ी पारी खेल देते हैं तो टीम इंडिया के लिए जीत की राय आसान हो जाएगी।