India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया बिना रोहित शर्मा के खेल रहा है। रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर रखने का फैसला किया। हालांकि अब हर कोई हैरान है कि आखिर रोहित ने ये फैसला क्यों किया, दूसरी तरफ सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या सच में रोहित ने प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने का फैसला किया है या उनको ड्रॉप किया गया है? सोशल मीडिया पर ये मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। वहीं इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी सवाल उठाया है।
टॉस के दौरान नहीं हुई ज्यादा बातचीत
स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा “रवि शास्त्री की ओर से यह बहुत रहस्यमयी बात है। मैं काफी हैरान था। मैं भारतीय क्रिकेट में इस तरह की गुप्त बातें नहीं समझ पाता। यह भारतीय क्रिकेट का मुद्दा है। हम अपने संचालन में बहुत गोपनीयता बरतते हैं। रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 62 टेस्ट मैच खेले हैं।” आगे उन्होंने कहा “क्या उन्होंने बाहर होने का फैसला किया है? क्या उन्हें बाहर कर दिया गया है? मुझे आश्चर्य हुआ कि टॉस के समय इसको लेकर ज्यादा बातचीत नहीं हुई।”
The opt out: ‘Secrecy diluted Rohit’s great act’
🎙️ Sanjay Manjrekar on the India captain’s SCG miss#AUSvIND pic.twitter.com/ptfSrkzWvj
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 3, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘एक कप्तान के तौर पर ये…’, रोहित के बाहर रहने पर गावस्कर का बड़ा बयान
रोहित के लिए खराब रहा ये दौरा
रोहित शर्मा के लिए ये ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद खराब रहा है। सीरीज के पहले मैच में रोहित खेल नहीं पाए थे, लेकिन फिर दूसरे मैच में उनकी वापसी हुई। दूसरे और तीसरे मैच में रोहित को नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था, लेकिन दोनों ही मैचों में वे फ्लॉप साबित हुए। इसके अलावा मेलबर्न टेस्ट में फिर से रोहित को ओपनिंग करते हुए देखा और ओपनिंग में भी रोहित फ्लॉप साबित हुए।
So typical of Rohit Sharma. Doing the right thing, doing what’s right for the team. But could not understand the ‘cloak & dagger’ around the issue. Wasn’t even talked about at the toss. 🤔
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) January 2, 2025
इस सीरीज में रोहित ने तीन मैच खेले और उनके बल्ले से महज 31 रन ही निकले। इससे पहले न्यूजीलैंड के साथ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में रोहित का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। अब सिडनी टेस्ट में रोहित की जगह शुभमन गिल को शामिल किया गया है लेकिन गिल भी पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और महज 20 रन बनाकर आउट हुए।
ये भी पढ़ें:- Rohit Sharma अगर वनडे की कप्तानी से हटे तो दावेदार कौन? चर्चा में ये नाम