---विज्ञापन---

खेल

ICC WTC Final 2025: टेम्बा बावुमा की टीम ने खत्म किया 27 सालों को इंतजार, टूट गया वेस्टइंडीज का महारिकॉर्ड  

ICC WTC Final 2025: अब लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। टेम्बा बावुमा की टीम ने वेस्टइंडीज का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jun 14, 2025 17:57
South Africa Cricket Team
South Africa Cricket Team

ICC WTC Final 2025: आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी 1998 में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद से टीम 27 सालों तक इंतजार करती हुई नजर आई। अब लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। टेम्बा बावुमा की टीम ने वेस्टइंडीज का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

टेम्बा बावुमा की टीम ने रचा इतिहास 

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 212 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 138 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 207 रन बनाए। जिसके कारण ही दक्षिण अफ्रीका की टीम को 282 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 136 रनों की बेहद अहम पारी खेली। जिसके कारण ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। टेम्बा बावुमा ने 27 सालों के बाद दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी फाइनल में जिताया है।

---विज्ञापन---

टूट गया वेस्टइंडीज टीम का रिकॉर्ड 

वेस्टइंडीज टीम ने 2 आईसीसी ट्रॉफी को 25 सालों के अंतराल में जीता था। दरअसल वेस्टइंडीज की टीम ने 1979 का विश्व कप जीतने के बाद 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इन दोनों टूर्नामेंट के बीच 25 साल का गैप था। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 27 सालों के बाद ये कारनामा किया था। 1998 में नॉकआउट ट्रॉफी जीतने के बाद अब 2025 में उनकी टीम ने ट्रॉफी उठाई है। आपको बता दें कि आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी का ही नाम बदलकर बाद में चैंपियंस ट्रॉफी कर दिया गया था। अफ्रीका की टीम ने ट्रॉफी उठाकर चोकर्स का टैग भी अपने माथे से हटा दिया है।

ये भी पढ़ें: WTC 2025 Final: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास, 27 साल का इंतजार हुआ खत्म

First published on: Jun 14, 2025 05:57 PM

संबंधित खबरें