---विज्ञापन---

ICC World Cup 2024 में टीम इंडिया के वार्मअप मुकाबले आज से, जानें कहां देख सकेंगे फ्री में मैच

ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में इस बार टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सभी टीमों को 2-2 वार्म अप मैच खेलने हैं। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वार्म अप मैच खेलना है।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Sep 28, 2024 10:55
Share :
ICC Womens T20 World Cup 2024
ICC Womens T20 World Cup 2024

ICC  T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप-2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस बार ये टूर्नामेंट UAE की मेजबानी में खेला जाएगा। टीम इंडिया समेत सभी 10 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए UAE पहुंच चुकी हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी टीमों को वार्म अप मैच खेलना है, जिसमें ये टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देंगी। पहला वार्म अप मैच आज पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच होगा, जबकि टीम इंडिया भी अपने दो वार्म अप मैच कल से खेलेगी।

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया 

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप-2024 के अभियान से पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ वार्म अप मैच 29 सितंबर को होगा, जबकि दूसरा वार्म अप मैच 1 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा। ये दोनों ही मैच दुबई के स्टेडियम में शान साढ़े 7 बजे से खेले जाएंगे।

---विज्ञापन---

भारत ने अब तक नहीं जीता है खिताब

भारतीय महिला टीम ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। टीम ने साल 2020 में फाइनल मैच खेला था, लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था। महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अब तक केवल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम ही जीत पाई है।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: कानपुर में आज भी बारिश बिगाड़ेगी मैच का मजा, जानें कैसा है मौसम

ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वार्म अप का शेड्यूल

तारीख  मैच  स्थान 
28 सितंबर पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड दुबई
28 सितंबर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश दुबई
29 सितंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड दुबई
29 सितंबर  भारत बनाम वेस्टइंडीज दुबई
29 सितंबर न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका दुबई
30 सितंबर पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश दुबई
30 सितंबर स्कॉटलैंड बनाम श्रीलंका दुबई
1 अक्टूबर  भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दुबई
1 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड दुबई
1 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज दुबई

कहां देख सकेंगे मैच 

भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का लाइव मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं फ्री में इसे डिज्नी+हॉटस्टार एप्लिकेशन पर भी देखा सकेगा।

 

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Sep 28, 2024 10:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें