---विज्ञापन---

ICC Test Ranking: यशस्वी जायसवाल को हुआ तगड़ा फायदा, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मारी लंबी छलांग

ICC Test Ranking : भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। जिसका फायदा अब उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी देखने को मिला है। दरअसल टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले यशस्वी जायसवाल 29 वें स्थान पर थे। मगर दो दोहरा शतक लगाने के बाद उन्होंने लंबी छंलाग लगाई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 21, 2024 15:54
Share :
ICC Test Ranking Yashasvi Jaiswal Improve Ranking Top Position Kane Williamson Rohit Sharma Virat Kohli
Yashasvi Jaiswal (Image Credit 'X')

Yashasvi Jaiswal ICC Test Ranking : भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस समय इंग्लैंड के गेंदबाजों की टेस्ट में जमकर धुलाई कर रहे हैं। पहले विशाखापट्टनम टेस्ट में दोहरा शतक ठोकने के बाद उन्होंने राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में भी दोहरा शतक ठोक दिया है। जिसके बाद इस युवा सलामी बल्लेबाज को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। जायसवाल ने टेस्ट रैंकिंग में 14 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके इस समय 699 अंक हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ अभी भी दो टेस्ट मैच शेष हैं और जायसवाल जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं। उसे देख कर लग रहा है कि सीरीज खत्म होने तक वह टॉप 10 में अपनी जगह पक्की कर लेंगे।

टॉप 15 में चार भारतीय

आईसीसी ने हाल ही में ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। जिसमें टॉप 15 में चार भारतीय अपना स्थान पक्का कर चुके हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली टॉप 10 में 7वें स्थान पर हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 11वें स्थान पर कब्जा कर रखा है। फिर इसके बाद 14वें स्थान पर भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत विराजमान हैं और अब 15वें स्थान पर यशस्वी जायसवाल पहुंच गए हैं। इसके बाद अब टॉप 15 में चार भारतीय बल्लेबाज अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IPL 2024: 2 विजेता टीमों में सरफराज खान को खरीदने की मची होड़! अभी भी कैसे खेल सकता है बल्लेबाज

टॉप पर केन विलियम्सन का कब्जा

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन काफी शानदार फॉर्म चल रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विजयी शतक लगाया था। विलियम्सन साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए थे। जिसके बाद उन्होंने 133 रन की नाबाद पारी खेली। केन विलियम्सन की इस शतकीय पारी की बदौलत ही न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट इतिहास की पहली सीरीज अपने नाम की।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन बन सकते हैं अगले Test कप्तान? दिग्गज खिलाड़ी ने कर दिया इशारा

यशस्वी जायसवाल कमाल की फॉर्म में

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। जायसवाल अभी तक इस सीरीज में 500 से अधिक रन बना चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा दो दोहरे शतक भी जड़े हैं। इस युवा बल्लेबाजी की तारीफ हर दिग्गज खिलाड़ी करता हुआ नजर आ रहा है। वहीं 22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल सीरीज में ऐसे ही तरह से बल्लेबाजी करते रहे तो वह सीरीज खत्म होने तक टॉप 10 में अपनी जगह बना लेंगे। बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने अभी तक सिर्फ 7 टेस्ट मैच खेले हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Feb 21, 2024 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें