ICC T20 Ranking: भारत में दुनियाभर के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज को अपनी परफॉर्मेंस का इनाम मिला है। पाकिस्तान की सनसनी शाहीन अफरीदी ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में छलांग लगाई है। वहीं भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार है।
शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के सबसे ज्यादा रेटिंग वाले गेंदबाज
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से टी-20 रैंकिंग को अपडेट कर दिया गया है। इसमें शाहीन अफरीदी ने छलांग लगाई है। शाहीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। उन्हें इसका इनाम मिला है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: पूर्व क्रिकेटर ने बताए टीम इंडिया के फाइनल 15 खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या का काटा पत्ता
Pakistan and New Zealand cricketers make gains in the latest ICC Men's T20I Player Rankings 📈https://t.co/e4q0U3pIhz
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) April 24, 2024
शाहीन अफरीदी ने मारी लंबी छलांग
शाहीन T20I गेंदबाजों में दो स्थान ऊपर चढ़कर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसी के साथ शाहीन अफरीदी एक बार फिर पाकिस्तान के सबसे ज्यादा रेटिंग वाले टी-20 गेंदबाज बन गए हैं। वह अब तक तीन मैचों में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं पाकिस्तान के दूसरे गेंदबाज हारिस रऊफ 22वें स्थान पर हैं। गेंदबाज की टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल रशीद नंबर 1 पर बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: वीरेंद्र सहवाग ने चुनी भारत की प्लेइंग 11, ईशान-गिल को किया आउट
सूर्यकुमार यादव का जलवा
बल्लेबाजों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव का जलवा है। स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। टिम तीन पायदान ऊपर 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले मार्क चैपमैन ने भी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। चैपमैन ने 42 गेंदों में 87 रन बनाकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई। वह इस पारी की बदौलत आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 12 स्थान की छलांग लगाकर 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें: ICC T20 Ranking: 6 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज का बड़ा धमाका, रैंकिंग में मारी लंबी छलांग
ये भी पढ़ें: IPL 2024: क्या धोनी के कप्तानी छोड़ने पर बिखर गई टीम? हार के बाद CSK के कोच का बड़ा बयान