IND vs AUS: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना टीम इंडिया से होने वाला है। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड की जमकर चर्चा हो रही है। हेड का भारतीय टीम के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अब ट्रेविस हेड ने अपनी इस पारी को बेस्ट बताकर भारतीय टीम और फैंस दोनों के जख्म को हरा कर दिया है।
ट्रेविस हेड को याद आई अपनी शतकीय पारी
भारतीय फैंस ट्रेविस हेड को देखने के बाद 19 नवंबर 2023 को याद करने लगते हैं। अब सेमीफाइनल मुकाबले से पहले खुद ट्रेविस ने भी उस पारी को याद किया है। आईसीसी से बातचीत के दौरान ट्रेविस हेड ने विश्व कप 2023 के फाइनल में खेली 137 रनों की पारी को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ बताया है। हेड की इस पारी के कारण ही टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से हार गई थी। फाइनल की इस पारी के कारण ही आज तक हेड को भारतीय फैंस पसंद नहीं करते हैं। ट्रेविस टीम इंडिया के खिलाफ बड़े मैचों में हमेशा ही रन बनाते हुए नजर आते हैं।
Travis Head picks the 2023 World Cup Final century as the best cricketing moment of his career. (ICC). pic.twitter.com/5QS98HSDqc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 4, 2025
---विज्ञापन---
नॉकआउट मैचों में जमकर रन बनाते हैं ट्रेविस हेड
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के अलावा ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ रन बनाए हैं। हेड ने WTC फाइनल में भी टीम इंडिया के खिलाफ 146 रनों की पारी खेली थी। इस फाइनल में भी टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। हेड ने टी20 विश्व कप 2024 में भी टीम इंडिया के खिलाफ 76 रनों की बेहद अहम पारी खेली थी। हाल में ही खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी ट्रेविड हेड ने 448 रन जोड़े थे। हेड अगर ऐसे ही टीम इंडिया के खिलाफ रन बनाते रहे तो टीम इंडिया के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीतना मुश्किल हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Semifinal Live: फाइनल में किसकी होगी एंट्री? पढ़ें पल-पल की अपडेट