ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब घमासान छिड़ता हुआ दिख रहा है। जहां भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम इंडिया को बुलाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। आए दिन इसको लेकर पाकिस्तान की तरफ से बयान बाजी हो रही है। वहीं अब पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर ने पीसीबी को लताड़ लगाई है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की यात्रा करने से इनकार करने पर पाकिस्तान को धमकाने के लिए कड़ी आलोचना की है।
पाकिस्तान पर भड़के दानिश कनेरिया
आईएएनएस के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा कि, अगर पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (सीएएस) में जाता है तो उन्हें इससे क्या हासिल होगा? पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर हमेशा अनिश्चितता बनी रहती है। अंतरराष्ट्रीय टीमें आ रही हैं, लेकिन भारतीय टीम के लिए सुरक्षा चिंताएं कहीं ज्यादा हैं। ”
Watch: On the ICC Champions Trophy, Former Pakistan cricketer Danish Kaneria says, “This has been going on for a long time due to political reasons and several other factors, India was not traveling to Pakistan… I think Pakistan needs to take a bold step and go to the… pic.twitter.com/MNOJuZiXPT
— IANS (@ians_india) November 12, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर बड़ा अपडेट, पाकिस्तान का फाइनल फैसला!
दानिश कनेरिया का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा है और हाइब्रिड मॉडल का विकल्प हमेशा उपलब्ध था। इसके अलावा पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर हमेशा अनिश्चितता बनी रहती है जिससे भारतीय टीम के लिए जोखिम अधिक है।
Pakistan has not hosted an ICC tournament since 1996 and are eager to host CT 2025😮
PCB states they will pull out of CT2025 if a hybrid model is adopted 🤯@vijaymirror has the latest newshttps://t.co/mzG6BvOVtB#ChampionsTrophy2025 #India #PakistanCricket pic.twitter.com/GWw1Pb7OGj
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 12, 2024
इन 2 देशों में शिफ्ट हो सकता है टूर्नामेंट
ये पहली बार नहीं है जब टीम इंडिया की तरफ से पाकिस्तान का दौरे करने से मना किया गया है। इससे पहले भारत ने एशिया कप के दौरान भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद एशिया कप में हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल किया गया था। लेकिन इस बार पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए भी तैयार नहीं है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट को यूएई या साउथ अफ्रीका में शिफ्ट किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: साल 2008 के बाद पहली बार होगा ऐसा! अब मेगा ऑक्शन में छिड़ेगा ‘घमासान’