SA vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करके इतिहास रच दिया है। केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम के लिए 19 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा भी केन ने कई और रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस टूर्नामेंट में केन के बल्ले से लगातार रन बनते हुए देखा गया है।
🚨 KANE WILLIAMSON CREATED HISTORY 🚨
---विज्ञापन---– Williamson becomes the first New Zealand player to complete 19,000 runs in International cricket 🤯 pic.twitter.com/y33RfPEAtI
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 5, 2025
---विज्ञापन---
केन विलियमसन ने रच दिया इतिहास
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान के इस फैसले को न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने सही साबित कर दिया है। रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने शतक जड़कर अपनी टीम को बड़े स्कोर की तरफ भेजा। केन विलियमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 19 हजार रन पूरे कर लिए हैं।
न्यूजीलैंड के लिए वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। दिग्गज रॉस टेलर ने कीवी टीम के लिए 18199 रन बनाए थे। वहीं स्टीफन फ्लेमिंग ने भी न्यूजीलैंड के लिए 15289 रन जोड़े थे। केन विलियमसन की नजर अब 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने की ओर होगी।
All class 👌
Kane Williamson steps up with a 💯 as New Zealand keep adding the runs in Lahore 💥#ChampionsTrophy #SAvNZ ✍️: https://t.co/dGzPWxoavO pic.twitter.com/hGywiN5XSb
— ICC (@ICC) March 5, 2025
विलियमसन ने जड़ा एक और शतक
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले केन विलियमसन ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई ट्राई सीरीज में फॉर्म हासिल की थी। विलियमसन उसके बाद इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखते हुए नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के खिलाफ भी केन ने अहम पारी खेली थी। केन 102 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा शतक जड़ा है। वहीं आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में ये विलियमसन का चौथा शतक है। वहीं वनडे फॉर्मेट में केन ने अपना 15वां शतक जड़ा है।
ये भी पढ़ें: SA vs NZ: तबाह हुआ 21 साल पुराना रिकॉर्ड, सेमीफाइनल में रचिन-विलियमसन की जोड़ी के नाम जुड़ा बड़ा कीर्तिमान