ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान करने वाला है। ऐसे में टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान लगातार भारतीय टीम को बुलाने के लिए नई-नई चाल चल रहा है।
पाकिस्तान यहां तक कह चुका है कि अगर टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए यहां नहीं आता है तो विश्व कप 2026 खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम भी भारत नहीं जाएगी। वहीं अब पाकिस्तान ने टीम इंडिया को नई गीदड़भभकी देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से बड़ी मांग कर दी है।
As per sources Hybrid model for ICC Champions Trophy 2025 is NOT under discussion at next week’s ICC meetings as it is not part of meeting papers.
Also Sri Lankan Cricket board press release also have no mention of CT but let’s see what we will going to heard 👀
---विज्ञापन---ICC Press… pic.twitter.com/8Hp9E4iPKT
— Abdul Ghaffar 🇵🇰 (@GhaffarDawnNews) July 15, 2024
पाकिस्तान की नई चाल
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि अगर भारत सरकार टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से मना करती है तो फिर एक पत्र लिखित में होना चाहिए। जिसके बाद ये पत्र बीसीसीआई को आईसीसी को देना होगा। अब इसको लेकर आने वाले दिनों में आईसीसी एक बैठक कर सकती है। जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट के अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी शामिल हो सकते हैं। जिसमें आईसीसी टीम इंडिया के शेड्यूल को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है।
I will never support @TheRealPCB if they agreed on Hybrid model for Champions Trophy 2025
Retweet and copy paste this on your timeline, no compromise on Pakistan pic.twitter.com/FL2SRlLATy
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) July 14, 2024
हाइब्रिड मॉडल के पक्ष में भी नहीं पाकिस्तान
भारत की तरफ से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर हाइब्रिड मॉडल की मांग की गई, लेकिन पाकिस्तान अब हाइब्रिड मॉडल के पक्ष में भी नहीं है। पाकिस्तान चाहता है कि टीम इंडिया वहां जाए और सभी मैच पाकिस्तान में ही खेले। इससे पहले एशिया कप 2023 के दौरान भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल लागू किया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।
ये भी पढ़ें:- बिगड़ैल खिलाड़ियों की हरकतों से तंग हुआ ये क्रिकेट बोर्ड, टीम के पूर्व कप्तान को कुछ यूं दी चेतावनी
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: 10 दिन में दूसरी बार आमने-सामने दोनों टीमें, सामने आया पूरा शेड्यूल; यहां फ्री में देखें