ICC Champions Trophy 2025: फरवरी में होने वाले आईसीसी चैंपियंय ट्रॉफी टूर्नामेंट को लेकर 12 जनवरी तक टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद अब सिलेक्टर्स के सामने टीम इंडिया का चयन करने में एक बड़ी चुनौती हो सकती है। ये चुनौती इस बार तेज गेंदाबाजों को चुनने में देखने को मिल सकती है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे कमाल की गेंदबाजी की थी और सबसे ज्यादा 32 विकेट भी चटकाए थे। हालांकि सिडनी टेस्ट में बुमराह इंजर्ड हो गए थे, जिसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की थी।
तेज गेंदबाजों को चुनने में हो सकता है ‘सिरदर्द’
जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा तो सबसे ज्यादा नजरें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर रहने वाली हैं। देखने वाली बात होगी कि इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया के पेस अटैक की अगुवाई कौन करेगा? सिडनी टेस्ट के बाद से जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर ताजा अपडेट नहीं आया है तो वहीं मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और उनको बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शामिल नहीं किया गया था, क्योंकि कहीं न कहीं शमी की फिटनेस पर भी संदेह था।
Vijay Hazare Trophy 2024-25
Mohammed Shami’s batting Today
42* (34) runs vs Madhya Pradesh pic.twitter.com/DkyBrslTxT— Samar (@SamarPa71046193) January 5, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान! 3 खिलाड़ियों का सिलेक्शन तय
घरेलू क्रिकेट में शमी का प्रदर्शन भी शानदार रहा है, गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक में उन्होंने कमाल करके दिखाया, जो कहीं न कहीं सिलेक्टर्स को मजबूर कर सकता है कि ये खिलाड़ी अब टीम इंडिया में वापसी करने के लिए फिट है। वहीं इस बात का भी अभी तक कोई सबूत नहीं है कि बुमराह कब तक गेंदबाजी करने के लिए फिट हो जाएंगे। हांलाकि बल्लेबाजी के लिए बुमराह सिडनी टेस्ट में फिट थे।
Player of the Series 🏅
Jasprit Bumrah – a notch above the rest in the #AUSvIND series 🙌
More ➡️ https://t.co/wXHhtLNeEI#WTC25 pic.twitter.com/UYdH9tafUb
— ICC (@ICC) January 5, 2025
टीम इंडिया के पास अच्छे विकल्प मौजूद
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। सिडनी टेस्ट में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन काफी अच्छा था। वहीं पहले टेस्ट मैच में हर्षित राणा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी ठीकठाक गेंदबाजी की थी। अब देखने वाली बात होगी कि सिलेक्टर्स चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन सभी गेंदबाजों में से किस-किस को चुनने वाले हैं?
ये भी पढ़ें:- विराट-बुमराह से भिड़ने वाले कंगारू खिलाड़ी की खुलेगी किस्मत, मिलने वाला है जैकपॉट