Mahi’s Brother Narendra Singh Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी आज क्रिकेट की दुनिया में बड़े भाई और मेंटर की तरह देखे जाते हैं। आईपीएल में हर खिलाड़ी उनके पास जाकर उनसे बात करता है और टिप्स लेता हुआ नजर आता है। हालांकि धोनी के बड़े भाई को लेकर कोई खास खबर भी सामने नहीं आती है। धोनी की मूवी में भी इस बात का जिक्र नहीं किया गया था कि उनका कोई बड़ा भाई भी है। मूवी में अपना रोल ना होने पर भी उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है।
रोल न होने पर कही थी ये बात
अखबार ‘द टेलीग्राफ़’ को दिए इंटरव्यू उन्होंने कहा था,’ मैं इस पर क्या ही कह सकता हूं। ये निर्देशक की मर्जी थी। मेरा माही की जिंदगी में ऐसा कोई योगदान भी नहीं था कि मेरा रोल मूवी में हो। मूवी वो माही के बारे में थी, उसके परिवार को लेकर नहीं थी।’
रिश्तों को लेकर कही थी ये बात
धोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने कहा, ‘मैं धोनी से 10 साल बड़ा हूं। इस वजह से भी हम थोड़ा दूर हैं। जब उसने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब मैं पढ़ाई के लिए जा चुका था। मैं कुमाऊं यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। मैं हमेशा माही के साथ हूं। मेरा लगाव उसके साथ है और उसे फिल्म में दिखाना मुश्किल है।’
With the legend! ♥️♥️♥️ @msdhoni pic.twitter.com/0pE53o4gfr
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) July 14, 2024
‘छुट्टियों में देखता था माही के मैच’
धोनी के साथ रिश्ते को लेकर उन्होंने कहा, ‘मैं जब छुटियों में वापस आता था तो माही को खेलते हुए देखता था। मैंने उसके कई मैच देखें हैं। एक बार उसने लोकल टूर्नामेंट में एक ही ओवर में 5 चौके मारे थे। मैंने वो मैच भी देखा था। वो बहुत अच्छा खेला था। मेरे और उसके बीच कोई भी मनमुटाव नहीं है। हमारे रिश्ते अच्छे हैं और मुझे उस पर गर्व है। उसने अपनी मेहनत से ये सब हासिल किया है। ‘
ये भी पढ़ें: IND vs SL: इस खिलाड़ी के ODI सीरीज खेलने पर बना सस्पेंस, गंभीर की बढ़ी टेंशन