Virat Kohli: तारीख 2 नवंबर, साल 2012, गाजियाबाद के मैदान पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश का रणजी मुकाबला। इस मैच में उस वक्त दिल्ली की ओर से हिस्सा ले रहे भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे विराट कोहली। कौन जानता था कि विराट कोहली साल 2012 के बाद 13 साल लगातार रणजी ट्रॉफी क्रिकेट से दूर रहेंगे। लेकिन अब तारीख और साल बदल चुका है। क्योंकि अब विराट कोहली दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में लौट रहे हैं। ऐसे में खास तैयारी होना भी लाजिमी हैं।
30 जनवरी 2025 को दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर विराट कोहली ने कई मैच खेले हैं। ऐसे में दिल्ली और क्रिकेट जिला संघ भी विराट के स्वागत में जुट चुका है। सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। साथ ही विराट के फैंस और क्रिकेट प्रशंसकों के लिए फ्री एंट्री कर दी गई है। विराट की वापसी पर डीडीसीए ने कैसी तैयारी की है? इस विषय पर डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने न्यूज 24 के वरिष्ठ पत्रकार ऋषभ शर्मा से बातचीत की है।
विराट को लेकर DDCA ने कैसी तैयारियां की हैं?
इस सवाल का जवाब डीडीसीए डायरेक्टर श्याम शर्मा ने देते हुए कहा कि विराट कोहली सिर्फ दिल्ली की टीम के ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में बीजी होने की वजह से वह लंबे अरसे बाद दिल्ली की टीम से खेलने के लिए तैयार हैं। DDCA की तरफ से भी खास तैयारी की गई है। विराट को घर पर खेलते हुए देखने का क्रेज फैंस में भी है। इस लिए DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली ने अहम फैसला लेते हुए रणजी मैच में करीब 10 हजारों दर्शकों के लिए एंट्री फ्री रखने का फैसला किया है। इसके लिए अरुण जेटली स्टेडियम के ओल्ड क्लब हाउस और नॉर्थ एंड ब्लॉक के टिकट फ्री में वितरित किए जाएंगे।
विराट को लेकर सुरक्षा कितनी पुख्ता?
श्याम शर्मा ने कहा कि केवल खिलाड़ी ही नहीं बल्कि फैंस की सुरक्षा भी हमारी प्राथमिकता है। DDCA को बड़े-बड़े मैच आयोजित कराने का अनुभल हासिल है। दिल्ली पुलिस भी बोर्ड के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मदद करती आई है। वैसे रणजी ट्रॉफी मैच में इंटरनेशनल या IPL मैचों की तरह फैंस नहीं आते, लेकिन हमारी तैयारी हमेशा तय संख्या से ज्यादा की रहती है। हमें भरोसा है कि दिल्ली और रेलवे के बीच होने जा रहे मैच का भी सफल आयोजन होगा।
UPDATE ON VIRAT KOHLI PRACTICE AHEAD OF RANJI MATCH: [PTI]
– Kohli called Sanjay Banger for practice.
– Practiced on a portable cement slab.
– Kohli worked on his back foot game
– Kohli wanted to develop more range at Square wicket. pic.twitter.com/Vq6w2ZdeA7— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 26, 2025
आईपीएल 2025 को लेकर DDCA की क्या है तैयारी?
हम शुरुआत में चाहते थे कि इस रणजी सीजन मैच के लिए पूरे स्टेडियम में फैंस फ्री में शिरकत करें। लेकिन आईपीएल 2025 को लेकर हमारे कुछ स्टैंड्स में रेनोवेशन का काम चल रहा है। जिसकी वजह से फिलहाल ऐसा कर पाना मुश्किल है। IPL के हर नए सीजन के साथ फैंस के अनुभव को बेहतर करने के लिए DDCA की तरफ से कुछ ना कुछ कोशिश हुई है। इस बार भी ऐसे कई बदलावों पर कम चल रहा है जिसके पूरा होते ही जल्द जानकारी साझा की जाएगी।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जश्न तिलक ने मनाया, लेकिन याद आ गए विराट, जमकर वायरल हो रहा VIDEO