---विज्ञापन---

खेल

एशिया कप 2025 के लिए हुआ हिंदी कमेंट्री पैनल का ऐलान, सहवाग-इरफान समेत इन दिग्गजों को मौका

Hindi commentary panel list for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए हिंदी कमेंट्री पैनल का ऐलान हो गया है। कई दिग्गजों को कमेंट्री करने का मौका मिला है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Sep 6, 2025 19:20

Hindi commentary panel list for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला 9 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाना है। भारत ने एशिया कप 2023 पर कब्जा जमाया था। अब एक बार फिर से टीम इंडिया एशिया कप का खिताब अपने नाम करना चाहेगी। वहीं मेगा इवेंट के लिए हिंदी कमेंट्री पैनल का ऐलान हो गया है। लिस्ट में कई भारतीय दिग्गजों को मौका दिया गया है। वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान के अलावा कई स्टार्स हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा बने हैं। एशिया कप 2025 से जुड़ी अहम अपडेट्स पर आइए डालते हैं एक नजर।

इन दिग्गजों को मिला मौका

एशिया कप के लिए हिंदी कमेंट्री पैनल में वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, अजय जडेजा, विवेक राजदान, अभिषेक नायर, सबा करीम, गौरव कपूर, आतिश ठुकराल और समीर कोचर को मौका मिला है। ये स्टार्स हिंदी में एशिया कप 2025 में अपनी कमेंट्री का समा बांधेंगे।

---विज्ञापन---

कहां देख सकते हैं एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग

एशिया कप 2025 का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। टीवी पर लाइव टेलिकास्ट सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रिमिंग की बात की करें तो सभी मुकाबले सोनी लीव ऐप पर देखे जाएंगे। एशिया कप 2025 में भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे। हालांकि पहले इन मुकाबलों का समय शाम 7:30 बजे था। लेकिन यूएई में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से मुकाबला आधे घंटे देरी से शुरू किए जाएंगे।

---विज्ञापन---

एशिया कप के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल

10 सितंबर, भारत बनाम यूएई
14 सितंबर, भारत बनाम पाकिस्तान
19 सितंबर, भारत बनाम ओमान

First published on: Sep 06, 2025 07:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.