Heinrich Klaasen SRH vs LSG: टी-20 क्रिकेट में ताबड़तोड़ क्रिकेट खेलने के साथ-साथ बल्लेबाजों को किस्मत का भी साथ चाहिए होता है। कई बार मैच में मिला एक जीवनदान बल्लेबाज के लिए वरदान साबित हो जाता है। वहीं, कई ऐसे मौके भी आते हैं, जब किस्मत बल्लेबाज के साथ खेल कर देती है। ऐसा ही कुछ नजारा सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। जहां हेनरिक क्लासन चाहकर भी अपना विकेट नहीं बचा सके। गेंदबाज की सूझबूझ के चलते क्लासन को 26 रन के स्कोर पर रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
क्लासन के साथ हो गाय खेल
दरअसल, हेनरिक क्लासन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और 17 गेंदों पर 26 रन ठोक चुके थे। क्लासन के बल्ले से 2 चौके और एक सिक्स निकल चुका था और वह लखनऊ के लिए बड़ा खतरा बनते हुए दिखाई दे रहे थे। हालांकि, पारी के 13वें ओवर में क्लासन के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद शायद उन्होंने भी नहीं की होगी। गेंदबाज प्रिंस यादव ने गेंद फेंकी, जिस पर नीतीश रेड्डी ने सामने की तरफ शॉट खेला।
Heinrich Klaasen wickets is literally one of the most unfortunate wicket in cricket history ….. How a ball can deflect so perfectly…..😐#SRHvLSG pic.twitter.com/m9JZQqY3dK
— Dr Artistic Soul (@dr_artisticsoul) March 27, 2025
---विज्ञापन---
नीतीश के बल्ले से निकले शॉट को रोकने के लिए प्रिंस ने गेंद पर हाथ लगाया और बॉल उनके हाथ पर लगने के बाद स्टंप पर जा लगी। क्लासन क्रीज से बाहर खड़े हुए थे, जिसके चलते उन्हें ना चाहते हुए भी रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। प्रिंस की सूझबूझ और कमाल की फील्डिंग एफर्ट की वजह से क्लासन की पारी का अंत हो गया।
हैदराबाद ने रखा 191 रनों का लक्ष्य
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 191 रनों का लक्ष्य रखा है। हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 190 रन लगाए। टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 47 रन की तेज तर्रार पारी खेली, जबकि अनिकेत वर्मा ने अंतिम ओवरों में जमकर धमाल मचाते हुए सिर्फ 13 गेंदों पर 36 रन ठोक डाले। नीतीश रेड्डी ने 32 और क्लासन ने 26 रन का योगदान दिया।