---विज्ञापन---

खेल

UPL 2025: हरिद्वार ने नैनीताल को 7 विकेट से हराया, नीरज राठौड़ ने जड़ा तूफानी शतक

Uttarakhand Premier League, 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में 3 अक्तूबर को मुकाबला हरिद्वार एल्मास बनाम नैनीताल टाइगर्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में हरिद्वारं ने शानदार बल्लेबाजी की और 16 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. टीम ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी की थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 2, 2025 23:34

Uttarakhand Premier League 2025: उत्तराखंड प्रीमीयर लीग 2025 में नैनीताल टाइगर्स बनाम हरिद्वार एल्मास के बीच मुकाबला खेला गया. हरिद्वार ने इस मुकाबले को अपने नाम करते हुए करवां को आगे बढ़ाया. एस डंगवाल की अर्धशतकीय पारी के दम पर नैनीताल ने 198 रनों का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में हरिद्वार ने लक्ष्य हासिल कर लिया. हरिद्वार ने 16 ओवर से पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

नैनीताल ने बनाए थे 198 रन

सलामी बल्लेबाज के महाजन ने 29 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली। वहीं एस डंगवाल ने 42 गेंदों में 88 रन बनाए. वहीं प्रताप सिंह ने 29 रन बनाए. वहीं एस रावत ने 17 गेंदों में 26 रन बनाए. नैनीताल की ओर से एस डंगवाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज खासा प्रभावित नहीं कर सका. उन्होंने 7 चौके के अलावा 7 छक्के भी जमाए. हालांकि उनकी अर्धशतकीय पारी बेकार चली गई और हरिद्वार ने मुकाबला अपने नाम कर लिया.

---विज्ञापन---

हरिद्वार एल्मास ने जीता मुकाबला

 लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिद्वार एल्मास ने 15.5 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. कप्तान के चंदेला ने 7 और एन सोनी ने 34 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा एन राठौर ने 40 गेंदों में 100 रन बनाए. वहीं एच सोनी के भी बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली. उन्होंने 34 गेंदों में 70 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के अपने नाम किए.

---विज्ञापन---

पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

स्थानटीममैच (M)जीत (W)हार (L)टाई (T)बिना परिणाम (N/R)अंक (PTS)नेट रन रेट (Net RR)पिछला प्रदर्शन (Form)
1हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास541008+2.331🟢 🟢 🔴 🟢 🟢
2नैनीताल एसजी टाइगर्स541008+0.477🟢 🟢 🟢 🟢 🔴
3ऋषिकेश फाल्कन्स431006+0.484🔲 🟢 🟢 🟢
4देहरादून वॉरियर्स532006+0.321🟢 🔴 🔴 🟢 🟢
5पिथौरागढ़ हरीकेन्स513013-1.526🔴 🔴 🔴 🟢 ⚪
6टिहरी टाइटंस514002-1.966🔴 🟢 🔴 🔴 🔴
7यूएसएन इंडियंस504011-1.528🔴 🔴 🔴 🔴 ⚪

ये भी पढ़ें: आज से बदल गया भारतीय क्रिकेट, 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा, फैंस के लिए इमोशनल पल 

First published on: Oct 02, 2025 11:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.