---विज्ञापन---

हार्दिक पांड्या के लिए BCCI का नया ‘फरमान’, अब देनी होगी खास परीक्षा

Hardik pandya Vijay Hazare Trophy: वनडे क्रिकेट में हार्दिक पांड्या की फिटनेस अक्सर टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय रही है। ऐसे में अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई ने पांड्या के लिए नया फरमान जारी किया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jul 21, 2024 12:22
Share :
Hardik Pandya
Hardik Pandya

Hardik pandya Vijay Hazare Trophy: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप 2024 में धमाल मचाने के बाद अब श्रीलंका दौरे पर खेलते हुए दिखाई देंगे। पिछले कुछ महीने हार्दिक के लिए काफी कठिन रहे हैं। आईपीएल 2024 में हार्दिक को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा, इसके बाद पांड्या ने विश्व कप में शानदार कमबैक किया। वहीं विश्व कप खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक हो गया। इन सबके बीच अब हार्दिक के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) नया फरमान आया है। ये फरमान हार्दिक की फिटनेस और वनडे फॉर्मेट में उनकी गेंदबाजी की जांच करने के लिए दिया गया है।

क्या है BCCI का नया फरमान?

हार्दिक पांड्या को टी20 क्रिकेट ज्यादा खेलते हुए देखा गया है। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अक्सर हार्दिक को इंजर्ड होते हुए देखा गया। आखिरी पांड्या वनडे विश्व कप 2023 में खेले थे। इस टूर्नामेंट में भी हार्दिक महज 4 मैच खेल पाए थे। जिसके बाद चोटिल होकर हार्दिक पांड्या पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। ऐसे में अब बीसीसीआई ने हार्दिक को विजय हजारे ट्रॉफी खेलने की सलाह दी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि चोट लगने के बाद से हार्दिक को लंबे गेंदबाजी स्पैल के लिए नहीं आजमाया गया है। टी20 क्रिकेट में महज 4 ओवर ही डाल सकते हैं। ऐसे में अब विजय हजारे ट्रॉफी में सेलेक्टर्स हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी फिटनेस की जांच करेंगे।

हार्दिक की चोट चिंता का विषय

हार्दिक पांड्या की चोट टीम इंडिया के लिए एक अलग ही मुश्किल खड़ी कर देती है। इसी के चलते पांड्या को श्रीलंका के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी कप्तान नहीं बनाया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए अब पांड्या को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित करना होगा। विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी फिटनेस और उनका प्रदर्शन पांड्या की वनडे टीम में जगह निर्धारित करेगा।

ये भी पढ़ें;- IND vs PAK: 12 साल का इंतजार हो सकता है खत्म, रहेगी खास शर्त; फैंस के लिए आएगी बड़ी खुशखबरी

ये भी पढ़ें;- अब पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दी गीदड़ भभकी, कहा ‘चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के बिना खेलेंगे’

First published on: Jul 21, 2024 12:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें