---विज्ञापन---

खेल

क्या आर अश्विन से जलते हैं हरभजन सिंह? कंट्रोवर्सी पर दोनों दिग्गज स्पिनर्स ने तोड़ी चुप्पी

कुट्टी स्टोरीज विद ऐश प्रोग्राम में हरभजन सिंह ने आर अश्विन से पूछा कि क्या आपको लगता है मैं आपसे जलता हूं? इस पर अश्विन ने अपना नजरिया सामने रखा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Jul 20, 2025 13:15
R Ashwin-Harbhajan Singh
R Ashwin-Harbhajan Singh

R Ashwin vs Harbhajan Singh: टीम इंडिया के 2 दिग्गज स्पिनर्स हरभजन सिंह और आर अश्विन का एक इंटरव्यू हाल ही में सामने आया है। जिसमें दोनों ने खुलकर एक-दूसरे पर बातचीत की है। अभी तक सोशल मीडिया पर इन दोनों दिग्गजों के बीच अनबन की अफवाहें उड़ती रहती थी, कुछ फैंस का मानना था कि हरभजन सिंह, अश्विन ने जलते हैं। इस मुद्दे को लेकर अब ये दोनों दिग्गज खुलकर बातचीत करते हुए दिखाई दिए। अश्विन के रूप में ही टीम इंडिया को हरभजन सिंह का रिप्लेसमेंट मिला था। दोनों दिग्गजों ने टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला और खूब विकेट चटकाए।

हरभजन को अश्विन ने दिया जवाब

दरअसल आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कुट्टी स्टोरीज विद ऐश प्रोग्राम में हरभजन सिंह पहुंचे। इस दौरान अश्विन ने कहा जलन की चर्चा हो रही है, इससे पहले मै आपको स्पष्ट कर दूं कि लोग अपने-अपने नजरिए से हर चीज को देखते हैं। अगर वे मेरे ऊपर कोई टिप्पणी करते हैं तो मेरा मानना है कि दूसरे लोग दुनिया को उनकी नजर से देखेंगे। आगे अश्विन ने हरभजन से पूछा जो आपका आज इंटरव्यू कर रहा है आप उस शख्स से जलते हैं इस पर आप क्या कहेंगे?

---विज्ञापन---

हरभजन सिंह ने अश्विन को जवाब देते हुए कहा कि क्या आपको लगता है कि मैं आपसे जलता हूं? क्या मैं आपको उस तरह का इंसान लगता हूं? इस पर अश्विन ने कहा कि अगर कभी आपको जलन हुई है तो वो जायज है मैं कभी उसको गलत तरीके से नहीं लेता हूं। हम सब इंसान है और ऐसा होना स्वाभाविक है।

वाशिंगटन सुंदर को लेकर क्या बोले अश्विन?

आगे अश्विन ने वाशिंगटन सुंदर का उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि मेरा संन्यास वाशिंगटन सुंदर की वजह से हुआ है। ये भी लोगों का नजरिया है इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता है। अश्विन का मानना है कि उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह देने के लिए संन्यास लिया। बता दें, अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में टीम इंडिया के लिए 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: गिल, बुमराह या जडेजा नहीं, इंग्लैंड को है इस खिलाड़ी का खौफ, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

First published on: Jul 20, 2025 01:15 PM

संबंधित खबरें