Happy Birthday Varun Aaron: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। 29 अक्टूबर 1989 को जमशेदपुर में जन्मे आरोन एक समय अपनी पेस की वजह से काफी सुर्खियों में रहे थे। वो ऐसे समय में टीम इंडिया में आए, जब भारतीय क्रिकेट को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। उन्होंने साल 2011 में विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की तरफ से खेलते हुए 153 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर चर्चाएं बटोरी थीं। चोट ज्यादातर तेज गेंदबाजों को परेशान करती है और यही हाल उनका भी रहा।
उनका करियर पूरी तरह चोट से प्रभावित रहा, जहां उन्हें इसकी वजह से अकसर बड़े टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ता था। झारखंड से आने वाले आरोन ने 2008-09 के सीजन में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था, लेकिन दुर्भाग्य से चोटों के कारण वे उतने मैच नहीं खेल पाए, जितने उन्हें खेलने चाहिए थे। आरोन चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन का हिस्सा रहे हैं, जहां वो अपनी स्पीड को बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत करते थे। इंडिया इमर्जिंग प्लेयर्स टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत उन्हें नेशनल टीम में शामिल किया गया, जहां उन्होंने 2011 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
Happy Birthday Varun Aaron! 🎊@imVkohli 😎 @VarunAaron@BCCI 💙 #TeamIndia 🇮🇳 #ViratGang pic.twitter.com/YYibTaEqaI
— ViratGang (@ViratGang) October 29, 2020
---विज्ञापन---
आईपीएल में कई टीमों के लिए खेले आरोन
कुछ महीने बाद आरोन को वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टेस्ट कैप भी दी गई। भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक वरुण का करियर में चोटों ने कभी भी पीछा नहीं छोड़ा। एक समय आसानी से 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम आरोन को आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगा। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने इसी साल रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन के बाद रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में कैसा रहेगा पिच का मिजाज? सामने आया बड़ा अपडेट
बचपन की दोस्त से की शादी
इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने 2016 में अपनी बचपन की दोस्त रागिनी सिंह को अपना जीवनसाथी बनाया था। तब उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी। वरुण और रागिनी स्कूल के दिनों से ही एक-दूसरे के साथ हैं। रागिनी ने मुंबई के जेवियर्स कॉलेज से साइकोलॉजी में मास्टर्स डिग्री हासिल की है।
ऐसा है रिकॉर्ड
इस भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने देश के लिए 9 टेस्ट खेले, जिसमें उनके नाम 18 विकेट रहे। उन्हें टेस्ट की तरह ही वनडे में भी नौ मैच ही खेलने का मौका मिला, जिसमें उनके नाम 11 विकेट रहे। तेज गेंदबाज के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 66 मैचों में 173 विकेट दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: फ्री में कब, कहां देखें रिटेंशन लाइव, बड़े नामों पर रहेंगी नजरें