---विज्ञापन---

Sachin Tendulkar Birthday: सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, विश्व रिकॉर्ड के बादशाह..ऐसे बने God of Cricket

Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान दुनियाभर से सचिन को शुभकामनाएं मिल रही हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Apr 24, 2024 07:18
Share :
happy birthday sachin tendulkar god of cricket 51st birthday sachin records career
happy birthday sachin tendulkar god of cricket 51st birthday Image Credit: Social Media

Sachin Tendulkar Birthday: विश्व क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में ऐसे-ऐसे मुकाम हासिल किए जिनको आज तक दुनिया का कोई बल्लेबाज हासिल नहीं कर पाया है। हर युवा खिलाड़ी सचिन से प्रेरणा लेकर उनके जैसा महान बल्लेबाज बनना चाहता है। रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक बड़े-बड़े खिलाड़ी सचिन को अपना आदर्श मानते हैं।

16 साल की उम्र में किया डेब्यू

सचिन तेंदुलकर ने महज 16 साल की उम्र में साल 1989 में टीम इंडिया के लिए अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अपना पहला ही मैच सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। डेब्यू मैच में सचिन को एक खतरनाक बाउंसर लगी थी जिससे उनकी नाक से खून बहने लगा था, लेकिन फिर भी सचिन ने हार नहीं मानी। उस वक्त पाकिस्तान के खतरनाक गेंदबाज वसीम अकरम का अपनी तेज गेंदबाजी को लेकर क्रिकेट में बोलबाला था और वसीम की ही बाउंसर सचिन की नाक पर लगी थी। फिर भी उन्होंने बिना डरे इस मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया।

---विज्ञापन---

सबसे ज्यादा रन से लेकर सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर ने जब तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला तब तक उन्होंने नए-नए कीर्तिमान बनाए। सचिन ऐसे रिकॉर्ड बनाकर गए हैं जिनको तोड़ पाना किसी भी क्रिकेटर के लिए उतना आसान नहीं है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के नाम 34 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के नाम 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड है। जिसमें से सचिन ने 51 टेस्ट क्रिकेट और 49 वनडे क्रिकेट में लगाए थे। टेस्ट क्रिकेट में सचिन ने 200 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 15921 रन बनाए थे। इसके अलावा 463 वनडे मैचों में इस महान बल्लेबाज ने 18426 रन बनाए थे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन ने भारतीय टीम का नाम काफी ऊंचा किया। आज उनको सभी क्रिकेट का भगवान कहकर बुलाते हैं। सचिन ऐसे पहले क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाया था। ये दोहरा शतक मास्टर ब्लास्टर ने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। सचिन को भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी लगभग कंफर्म! पूर्व कप्तान ने बताए नाम

ये भी पढ़ें:- CSK vs LSG: दीपक चाहर पर फूटा फैंस का गुस्सा, खराब फील्डिंग पर इस तरह लगी क्लास

ये भी पढ़ें:- CSK vs LSG: मार्कस स्टोइनिस की तूफानी सेंचुरी ने रचा इतिहास, चेन्नई में आई रिकॉर्ड्स की आंधी

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Apr 24, 2024 07:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें