Happy Birthday Rahul Dravid: भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक और ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने बेजोड़ डिफेंसिव स्टाइल और बेहतरीन तकनीक की वजह से उन्हें क्रिकेट के मैदान पर और इसके बाहर काफी सम्मान मिला। 1996 में प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले द्रविड़ ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए। पाकिस्तान में अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। ऐसे में हम आज बात करेंगे इस टूर्नामेंट में द्रविड़ के बनाए एक रिकॉर्ड की, जो अब तक नहीं टूटा है।
उन्होंने मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की तरफ से संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ी हैं। द्रविड़ ने इस टूर्नामेंट की 19 मैचों की 15 पारियों में छह बार फिफ्टी प्लस स्कोर किया है। इस दौरान उन्होंने 48.23 की औसत से 627 रन बनाए, जिसमें उनका हाई-स्कोर 76 रनों का रहा। इस साल उनका यह रिकॉर्ड टूटने के चांस हैं।
Built his career brick by brick! 🧱
Dravid’s journey from a classy cricketer to a champion coach is the sheet testament to believing in big dreams! 💪🏻🏏
---विज्ञापन---Happy Birthday Rahul Dravid! 🎂🥳#TheWall #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/9OAp5eplql
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 11, 2025
यह भी पढ़ें: 13 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन, अब इस बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान
रोहित-विराट के पास बड़ा मौका
हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बल्ले से फ्लॉप रहे रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अब तक 10 मैचों में 53.44 की शानदार औसत से 481 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार फिफ्टी और एक शतक निकला है। इस तरह से रोहित को टूर्नामेंट में द्रविड़ के छह फिफ्टी प्लस के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए दो फिफ्टी की जरूरत है। बात करें विराट की तो उन्होंने टूर्नामेंट के 13 मैचों की 12 पारियों में 88.16 की जोरदार औसत से 529 रन बनाए। इस दौरान विराट ने पांच फिफ्टी जड़ी हैं।
विराट हालांकि टूर्नामेंट में शतक जड़ने के मामले में दुर्भाग्यशाली रहे, जहां वो 96 रन बनाकर भी शतक पूरा नहीं कर सके। रोहित की तरह ही विराट को भी द्रविड़ को पीछे छोड़ने के लिए दो फिफ्टी प्लस स्कोर करने की जरूरत है। विराट भारत की ओर से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 529 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy के बाद क्या Rohit Sharma लेंगे संन्यास? BCCI सोर्स के हवाले से मिले संकेत