---विज्ञापन---

टीम इंडिया के खिलाड़ी हनुमा विहारी ने बयां किया दर्द, बताया एक नेता के कारण छिनी कप्तानी

Hanuma Vihari Reaction On Leave Captaincy : आंध्र प्रदेश की कप्तानी से हटाए जाने के बाद पहली बार हनुमा विहारी ने दर्द बयां करते हुए बताया कि उन्हें कप्तानी से किस वजह से हटाया गया था। बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024 के पहले मैच के बाद हनुमा विहारी को कप्तानी से हटा दिया गया था।

Edited By : Aman Sharma | Updated: Feb 26, 2024 18:14
Share :
Hanuma Vihari First Reaction After Leave Andhra Pradesh Captaincy
Hanuma Vihari (Image Credit Socail Media)

Hanuma Vihari Reaction on Leave Andhra Pradesh Captaincy : भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हनुमा विहारी को रणजी ट्रॉफी 2024 में पहले मैच के बाद ही आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने कप्तानी के पद से हटाकर उनकी जगह रिकी भूई को कप्तान बना दिया गया था। जिसके बाद कई सवाल खड़े हुए थे कि आखिर सीजन के पहले मैच के बाद ही आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को यह फैसला क्यों लेना पड़ा था। हालांकि बाद में ऐसी खबरें आई थीं कि हनुमा विहारी ने एक अपने ही साथी खिलाड़ी पर  चिल्ला दिया था और उनके पिता एक बड़े नेता हैं। जिसके बाद हनुमा विहारी को कप्तानी से हटाया गया था। पर रणजी सीजन के आखिरी मैच के बाद हनुमा विहारी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि उन्हें कप्तानी से क्यों हटाया गया था।

हनुमा विहारी ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

आंध्र प्रदेश के रणजी ट्रॉफी 2024 में क्वार्टर फाइनल में हार के बाद हनुमा विहारी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि रणजी ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में वह कप्तान थे और बंगाल के खिलाफ मैच खेल रहे थे। उसी दौरान उन्होंने 17वें खिलाड़ी पर चिल्ला दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपने पिता से जाकर इसकी शिकायत कर दी थी। उनके पिता एक पॉलिटिशियन हैं। फिर उनके पिता ने एसोसिएशन में शिकायत करते हुए मेरे ऊपर कार्रवाई करने की मांग की थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IND vs ENG : रांची टेस्ट में हार के बाद फैंस ने उड़ाया ‘बैजबॉल’ का मजाक, देखें मजेदार रिएक्शन

हनुमा विहारी ने आगे बताया कि पिछले साल हमने बंगाल के खिलाफ 410 रन चेज किए थे। पर उसके बाद भी मुझे कप्तानी पद छोड़ने के लिए कहा गया था। उन्होंने आगे कहा कि मैंने पिछले 7 साल में आंध्र प्रदेश को 5 बार नॉक आउट में पहुंचाया है मैंने भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेलें हैं। हनुमा विहारी ने अंत में लिखा कि अब वह कभी भी आंध्र प्रदेश के लिए क्रिकेट नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि जहां मेरा सम्मान नहीं होता मैं वहां नहीं खेल सकता। बता दें कि हनुमा विहारी जिस 17वें खिलाड़ी पर चिल्लाए थे उनका नाम केएन पृध्वीराज हैं और उन्होंने भी हनुमा विहारी के इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है।

https://twitter.com/DevaraNTR99/status/1762079019808518608

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रांची में जीत के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, इशारों-इशारों में हार्दिक और ईशान को सुनाया!

केएन पृध्वीराज ने कही यह बात

हनुमा विहारी की इस पोस्ट के बाद आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज केएन पृध्वीराज ने भी अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि हनुमा विहारी ने जो कुछ भी कहा है वह झूठ है। उन्होंने आगे लिखा कि कोई भी खिलाड़ी क्रिकेट से बड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि उस दिन जो कुछ भी हुआ था उसको हर खिलाड़ी जानता है। केएन पृध्वीराज के इस पोस्ट के बाद हनुमा विहारी ने एक पोस्ट और शेयर किया, जिसमें एक चिट्ठी पर कई खिलाड़ियों ने साइन किए हुए हैं और उस चिट्ठी में लिखा है कि एक खिलाड़ी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर शिकायत की है, लेकिन यह सच नहीं है बल्कि क्रिकेट में इस तरह की भाषा का उपयोग सामान्य है। इसी तरह से किसी भी खिलाड़ी के अंदर से उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकाला जाता है। ड्रेसिंग रूम इस तरह की भाषा का उपयोग काफी लंबे समय से होता आ रहा है। लेकिन इसको एक खिलाड़ी ने व्यक्तिगत तौर पर ले लिया है। हम चाहते हैं कि हनुमा विहार आंध्र के कप्तान बने रहे।

HISTORY

Edited By

Aman Sharma

First published on: Feb 26, 2024 06:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें