---विज्ञापन---

खेल

MI vs GT: रोमांचक मैच में जीत के साथ गुजरात ने लगाया मुंबई के विजय रथ पर ब्रेक, वानखेड़े में 3 विकेट से मारी बाजी

MI vs GT: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के विजय रथ पर ब्रेक लगा दिया है। वानखेड़े के मैदान पर शुभमन गिल की सेना ने 3 विकेट से जीत का स्वाद चखा।

Author Shubham Mishra Updated: May 7, 2025 01:08
MI vs GT

MI vs GT: रोमांच से भरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस आखिरकार बाजी मारने में सफल रही। बारिश से प्रभावित मुकाबले में शुभमन गिल की सेना ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया। आखिरी ओवर में जीत के लिए गुजरात को 15 रनों की दरकार थी। राहुल तेवतिया और गेराल्ड कोएत्जी की बेहतरीन बल्लेबाजी के बूते गुजरात लास्ट गेंद पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही। इस जीत के साथ ही गुजरात के अब 16 पॉइंट हो गए हैं और टीम प्लेऑफ के टिकट से अब महज एक जीत दूर है।

गुजरात की खराब शुरुआत

156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। साई सुदर्शन महज 5 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर नो मोर्चा संभाला। बटलर ने 27 गेंदों में 30 रन जडे़। इसके बाद गिल ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे रदरफोर्ड संग मिलकर तीसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। गिल और रदरफोर्ड की साझेदारी के दम पर गुजरात जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही थी। हालांकि, तभी बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा।

---विज्ञापन---

बुमराह की घातक गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह ने बारिश के बाद अपनी गेंदबाजी से पूरा खेल पलटकर रख दिया। जस्सी ने शुभमन गिल की 43 रनों की पारी का अंत किया। दूसरे छोर से ट्रेंट बोल्ट ने रदरफोर्ड द्वारा खेली गई 15 गेंदों पर 28 रन की पारी का भी अंत कर दिया। बुमराह अपने स्पेल के आखिरी ओवर में लौटे और उन्होंने शाहरुख खान को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी।

जस्सी ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर दो बड़े झटके। इसके बाद अश्वनी कुमार ने राशिद खान को भी महज 2 रन के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद फिर से बारिश का आगमन हो गया। इस समय गुजरात को 2 ओवरों में जीत के लिए 24 रन बनाने थे।

---विज्ञापन---

आखिरी ओवर का रोमांच

बारिश के बाद मैच को 19 ओवर का कर दिया गया। यानी अब गुजरात के पास एक ओवर था और रन बनाने थे 15। दीपक चाहर की पहली ही गेंद पर राहुल तेवतिया ने चौका जड़ दिया। दूसरी गेंद पर एक रन बना, तो तीसरी बॉल को कोएत्जी ने दर्शकों के बीच भेजते हुए छह रन बटोर लिए। चौथी गेंद नो-बॉल निकली, जिस पर दोनों बल्लेबाज एक रन भी भागने में सफल रहे।

लास्ट की 2 गेंदों में गुजरात को सिर्फ एक रन की दरकार थी। हालांकि, दीपक ने गेराल्ड कोएत्जी को पवेलियन की राह दिखा दी। मगर आखिरी गेंद पर नए बल्लेबाज अरशद एक रन चुराने में सफल रहे और इसके साथ ही गुजरात ने इस मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया।

नहीं चला मुंबई का बैटिंग ऑर्डर

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस का बैटिंग ऑर्डर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका। रयान रिकेल्टन सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने, तो रोहित शर्मा के खाते में महज 7 रन आए। विल जैक्स और सूर्युकमार ने इसके बाद मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जमाई। जैक्स ने 35 गेंदों में 53 रन ठोके, तो सूर्या 35 रन बनाकर आउट हुए।

तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। अंतिम ओवरों मे कॉर्बिन बॉश ने 22 गेंदों में 27 रन जड़े, जिसके बूते मुंबई की टीम 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड 8 विकेट खोकर 155 रन लगाने में सफल रही।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: May 07, 2025 01:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें