---विज्ञापन---

खेल

गुजरात टाइटंस के कोच का बड़ा धमाका, 37 साल की उम्र में ठोका ताबड़तोड़ शतक

 Matthew Wade: ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए सहायक कोच की भूमिका निभाई थी. अब उन्होंने बतौर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में गदर काटा है. उन्होंने घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट में शतकीय पारी खेली है और दिखा दिया है कि अभी भी वह बल्ले से रन बनाने के लिए तैयार हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 19, 2025 21:01

Matthew Wade: गुजरात टाइंटस के सहायक कोच मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया में कमाल कर दिया. 37 साल के वेड ने अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाया और विरोधी टीम के गेंदबाजों की हवा निकाल दी. वेड, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबे समय तक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में अहम भूमिका निभाई और वह अब कोच बनने के सफर पर निकल पड़े हैं. वेड ने कमाल की बल्लेबाजी से महफिल लूट ली. अब उनकी पारी चर्चा में है.

जीटी के कोच ने बल्ले से काटा गदर

वेड ने घरेलू 50 ओवर के मुकाबले में तस्मानिया की ओर से विक्टोरिया के खिलाफ धागा खोल दिया और दिखा दिया कि अभी उनमें काफी क्रिकेट बचा हुआ है. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वेड ने 68 गेंदों में 105 रन ठोक डाले. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के अपने नाम किए. खास बात ये है कि उन्होंने केवल 65 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया था.

---विज्ञापन---

वेड ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. आईपीएल 2025 में उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से सहायक कोच की भूमिका निभाई थी. जीटी ने उनकी कोचिंग में शानदार खेल दिखाया और सीजन में 16 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर रही.

जीटी के लिए वेड ने कैसा किया प्रदर्शन?

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए वेड ने 2 मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 4 रन बनाए थे. वहीं आईपीएल 2022 में उन्होंने 10 मैच में 157 रन बनाए थे. आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 15 मैच में 183 रन बनाए हैं.

ऐसा रहा है करियर

मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट मैच में 29.87 की औसत के साथ 1613 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 4 शतक और 5 अर्धशतक भी दर्ज हैं. वहीं 97 वनडे मैच में वेड ने 26.29 की औसत के साथ 1867 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 1 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं. वहीं 92 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी के नाम 1202 रन के अलावा 3 अर्धशतक दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने आखिरी टी-20 मैच साल 2024 में भारत के खिलाफ ही खेला था.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025, IND vs OMAN Live Streaming: कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे ये मैच, जानें संभावित प्लेइंग 11

ये भी पढ़ें: दुनिथ वेल्लालागे के पिता के निधन की खबर सुनकर भावुक हुए मोहम्मद नबी, सोशल मीडिया पर जाहिर किया दुख

First published on: Sep 19, 2025 09:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.