WPL Auction 2026 Gujrat Giants Full Squad: महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए गुजरात जायंट्स अपनी तैयिरियों के साथ मेगा ऑक्शन में उतर चुकी है. 27 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. कई खिलाड़ियों पर बोली लग चुकी है. दीप्ति शर्मा को को यूपी वॉरियर्स ने 3.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बना चुकी है. रेणुका सिंह को 60 लाख में खरीद लिया है.
गुजरात ने इन खिलाड़ियों को किया था रिलीज
भारतीय खिलाड़ी: हरलीन देयोल, भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, सिमरन शेख, मन्नत कश्यप, सयाली सतघरे, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, प्रकाशिका नाइक, प्रिया मिश्रा, शबनम शकील.
विदेशी खिलाड़ी: फोएबे लिचफील्ड, लौरा वोल्वार्ड्ट, डींड्रा डॉटिन, डेनिएल गिब्सन.
गुजरात जायंट्स का स्क्वाड 2026 सीजन के लिए
एश्ले गार्डनर-बेथ मूनी, रेणुका सिंह ठाकुर
स्क्वाड अपडेट किया जा रहा है….










