---विज्ञापन---

खेल

GT vs PBKS: पंजाब के खिलाफ शुभमन गिल बना सकते हैं महारिकॉर्ड, बस बनाने होंगे इतने रन

IPL 2025: IPL 2025 में गुजरात टाइटन्स का पहला मैच पंजाब किंग्स से होगा। इस मैच पर सभी की निगाह शुभमन गिल पर टिकी हुई है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 25, 2025 17:16

IPL 2025: आईपीएल 2025 में 25 मार्च को गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत होगी। यह दोनों टीमों का इस सीजन में पहला मुकाबला होगा, ऐसे में वे अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने की कोशिश करेंगी।

इस मैच में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच कप्तानी का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। अय्यर ने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाया था, जबकि गिल इस बार अपनी टीम को खिताब दिलाने की कोशिश में जुटे हैं। अय्यर और गिल दोनों ही आक्रामक बल्लेबाज हैं, ऐसे में इस मैच में चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है।

---विज्ञापन---

होम ग्राउंड पर शुभमन गिल रचेंगे नया इतिहास?

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटन्स (GT) का होम ग्राउंड है, ऐसे में टीम अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन कर घरेलू फैंस को जीत का तोहफा देना चाहेगी। कप्तान शुभमन गिल की नजरें भी एक खास रिकॉर्ड बनाने पर होंगी।

---विज्ञापन---

दरअसल, शुभमन गिल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1000 आईपीएल रन पूरे करने के बेहद करीब हैं। अगर वह पंजाब किंग्स के खिलाफ 47 रन बना लेते हैं, तो इस मैदान पर 1000 आईपीएल रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक कोई भी बल्लेबाज अहमदाबाद में यह मुकाम हासिल नहीं कर पाया है।

 

शुभमन गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 18 आईपीएल मैच खेले हैं और 63.53 की शानदार औसत से 953 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 159.36 का रहा है। इस मैदान पर वह अब तक 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं। GT के होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल का कोई मुकाबला नहीं है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • शुभमन गिल- 953
  • साईं सुदर्शन- 603
  • अजिंक्य रहाणे- 336
  • डेविड मिलर- 308
  • रिद्धिमान साहा- 290
  • हार्दिक पांड्या- 235

शुभमन गिल के IPL करियर पर एक नजर

गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान शुभमन गिल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 103 मैचों की 100 पारियों में 4 शतक और 20 अर्धशतक की मदद से 3216 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 37.83 और स्ट्राइक रेट 135.69 का रहा है। गुजरात टाइटन्स से पहले शुभमन गिल 2018 से 2021 तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 25, 2025 05:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें