GT vs MI Dream Team: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने अभियान का आगाज हार के साथ किया है। पहले मैच में सूर्यकुमार यादव की कैप्टेंसी में पांच बार की चैंपियन टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन पहले मैच में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे, तो सूर्या ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया था। हालांकि, मुंबई के लिए बड़ा बूस्टर यह है कि हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। दूसरी ओर, गुजरात के हाल भी मुंबई जैसे ही हैं। अपने होम ग्राउंड पर शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात को हार झेलनी पड़ी थी। आइए आपको उन ग्यारह प्लेयर्स के नाम बताते हैं, जो ड्रीम टीम में आपकी किस्मत का ताला खोल सकते हैं।
दो विकेटकीपर रहेंगे असरदार
विकेटकीपर के तौर पर रयान रिकेल्टन और जोस बटलर दोनों ही आपकी टीम में शामिल होने चाहिए। बटलर ने पहले ही मैच में अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। 33 गेंदों में बटलर के बल्ले से 54 रन की आतिशी पारी निकली थी। जोस अहमदाबाद के मैदान पर एक और बड़ी पारी खेल सकते हैं। दूसरी ओर, रिकेल्टन भी टॉप ऑर्डर में खेलेंगे, तो आपकी खुद प्वाइंट्स दे सकते हैं।
ये 4 बल्लेबाज देंगे ढेरों प्वाइंट्स
बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, विल जैक्स, शुभमन गिल और साई सुदर्शन को आप अपनी ड्रीम टीम में रखना बिल्कुल भी नहीं भूल सकते हैं। गिल पहले ही मैच में अच्छी लय में दिखाई दिए थे और उन्होंने 14 गेंदों पर 33 रन की धांसू पारी खेली थी। मुंबई के खिलाफ ही इसी मैदान पर गिल ने साल 2023 में 129 रन की लाजवाब पारी खेली थी। गिल कप्तान के लिए सबसे सही चॉइस होंगे। वहीं, साई सुदर्शन ने 41 गेंदों पर 74 रन ठोके थे। रोहित का बल्ला अगर चला तो आपका मालामाल होना तय समझिए। विल जैक्स की काबिलियत से हर कोई परिचित हैं और वह अकेले दम पर किसी भी मैच को पलटने का दमखम रखते हैं।
Let’s come 𝙨𝙩𝙧𝙖𝙞𝙜𝙝𝙩 to the point – TV is on 𝔽𝕀ℝ𝔼 😍🔥#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #GTvMI pic.twitter.com/522MbtVkmk
---विज्ञापन---— Mumbai Indians (@mipaltan) March 28, 2025
दो ऑलराउंडर होंगे काफी
ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और मिचेल सैंटनर आपकी अच्छे प्वाइंट्स दिला सकते हैं। हार्दिक बल्ले से जमकर धमाल मचा सकते हैं और साथ ही पूरे चार ओवर का कोटा भी फेंकेंगे। हार्दिक को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वहीं, मिचेल सैंटनर अपनी फिरकी के दम बड़े से बड़े बल्लेबाजों को नाच नचा सकते हैं। इसके साथ ही वह बल्ले से भी अहम योगदान देने की काबिलियत रखते हैं।
इन तीन गेंदबाजों का टीम में होना जरूरी
गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान और साई किशोर को आप मिस नहीं कर सकते हैं। बोल्ट पावरप्ले में विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं और इस लीग में शुरुआती छह ओवरों में उनसे ज्यादा विकेट कोई नहीं चटका सका है। वहीं, राशिद खान अपनी घूमती गेंदों के दम पर अच्छे प्वाइंट्स दे सकते हैं। राशिद अंतिम ओवरों में बड़े-बड़े हिट भी लगाते हैं। साई किशोर ने पिछले मैच में तीन विकेट अपनी झोली में डाले थे।
GT vs MI Dream Team
विकेटकीपर – रियान रिकेल्टन, जोस बटलर
बल्लेबाज – रोहित शर्मा, विल जैक्स, शुभमन गिल(कप्तान), साई सुदर्शन
ऑलराउंडर – हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), मिचेल सैंटनर
गेंदबाज -ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, साई किशोर