GT vs LSG Dream Team: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ का टिकट कटा चुकी गुजरात टाइटंस अपने अगले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। गुजरात के लिए यह सीजन कमाल का गुजरा है। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात 12 से 9 मैचों में अब तक जीत का स्वाद चख चुकी है। लास्ट मुकाबले में गुजरात ने दिल्ली को उन्हीं के घर में 10 विकेट से रौंद डाला था। साई सुदर्शन और गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है। वहीं, गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं। दूसरी ओर, प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी लखनऊ की टीम अब बचे हुए मैचों में सम्मान की लड़ाई लड़ने उतरेगी। आइए आपको बताते हैं वो कौन से ग्याराह खिलाड़ी होंगे, जो इस मुकाबले में आपको ढेरों प्वाइंट्स दिला सकते हैं।
तीन विकेटकीपर से बनेगी बात
विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर, निकोलस पूरन और ऋषभ पंत को हमने अपनी टीम में जगह दी है। बटलर के लिए यह सीजन धांसू रहा है और वह 500 से ऊपर रन ठोक चुके हैं। वहीं, पूरन ने लास्ट मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 45 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी। पंत को आप ग्रैंड लीग में कप्तान की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।
3 बैटर्स रहेंगे असरदार
साई सुदर्शन और शुभमन गिल को आप ड्रीम टीम में गलती से भी बाहर नहीं रख सकते हैं। गुजरात के इन दोनों बल्लेबाजों ने लास्ट मैच में 10 विकेट से जीत दिलाई थी। सुदर्शन ने शतक ठोका था, तो गिल ने 93 रन की धांसू पारी खेली थी। वहीं, एडम मार्करम ने भी लास्ट गेम में ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया था। सुदर्शन को आप आंख मूंदकर कप्तान बना सकते हैं।
इकलौता ऑलराउंडर होगा काफी
ऑलराउंडर के तौर पर मिचेल मार्श बढ़िया विकल्प होंगे। मार्श ओपनिंग करने उतरते हैं और पावरप्ले में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हैं। मार्श इस सीजन अच्छी लय में दिखाई दिए हैं।
गेंदबाजों की चौकड़ी करा सकती है मौज
साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर बढ़िया विकल्प होंगे। कृष्णा इस सीजन सर्वाधिक विकेट निकालने वाले गेंदबाज हैं। वहीं, सिराज भी नई गेंद से जमकर कहर बरपा सकते हैं। साई किशोर ने बीचे ओवर्स में लगातार अच्छी गेंदबाजी की है।
GT vs LSG Dream Team
विकेटकीपर -जोस बटलर, निकोलस पूरन (उपकप्तान), ऋषभ पंत
बल्लेबाज- शुभमन गिल, साई सुदर्शन (कप्तान), एडम मार्करम
ऑलराउंडर -मिचेल मार्श
गेंदबाज- प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, शार्दुल ठाकुर