Gautam Gambhir: टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अब इंग्लैंड से भारत वापस लौट चुकी है। सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराया था, जिसके चलते सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन इस सीरीज में कमाल का रहा। सीरीज से पहले जब शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था तो कोच गौतम गंभीर और सेलेक्टर्स पर काफी सवाल भी उठे थे, लेकिन अब सभी करारा जवाब मिल गया है। वहीं भारत वापस लौटते ही कोच गौतम गंभीर ने कप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ी बात कही।
क्या बोले गौतम गंभीर?
एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा “शुभमन गिल ने काफी शानदार काम किया और मुझे उम्मीद है कि वे आगे भी टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे। हम काफी खुश है, हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह पिछले 2 महीनों में इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है वे तारीफ के हकदार है। सिराज का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन सिर्फ एक खिलाड़ी का नाम लेना सही नहीं है, सभी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है।”
#WATCH | Delhi: On India beating England by 6 runs and level the series 2-2, Head Coach of the Indian Cricket Team, Gautam Gambhir says, "I am happy. I think boys deserve every bit of it."
On Mohammed Siraj, he says, "I think he's been brilliant. In fact, not only he, but the… pic.twitter.com/OUGGUEiZUS---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 5, 2025
शुभमन गिल रहे प्लेयर ऑफ द सीरीज
इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिला का प्रदर्शन कमाल का रहा। उन्होंने सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। गिल ने इस सीरीज में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 754 रन बनाए। इस दौरान गिल के बल्ले से 4 शतक और 1 दोहरा शतक निकला। गिल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे, उनके शानदार प्रदर्शन के चलते कप्तान गिल को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
सिराज रहे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा। उन्होंने सबसे ज्यादा 23 विकेट चटकाए। जिसमें से 9 विकेट सिराज ने आखिरी टेस्ट मैच के दौरान हासिल किए थे। जिसकी पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में सिराज ने 5 विकेट हासिल किए थे।