---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: ‘हम अभी भी परफेक्ट नहीं खेल पाए…’ सेमीफाइनल जीतने के बाद भी गंभीर ने क्यों दिया ये बयान?

Champions Trophy 2025 IND vs AUS: टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया की जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर का बड़ा बयान सामने आया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 5, 2025 08:37
IND vs AUS Gautam Gambhir
IND vs AUS Gautam Gambhir

Champions Trophy 2025 IND vs AUS: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत की गूंज अब पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। हर कोई अब भारतीय टीम की जीत का जश्न मना रहा है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर शान से फाइनल में एंट्री की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली सेमीफाइनल में जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी काफी खुश नजर आए लेकिन उनका मानना है कि अभी भी हमें थोड़ा सीखने की जरूरत है।

ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत पर गंभीर का रिएक्शन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि “इंटरनेशनल मैचों में आप सुधार करते रहना चाहते हैं। आप यह नहीं कह सकते कि आपने सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है। सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है – चाहे वह बल्लेबाजी हो, फील्डिंग हो या गेंदबाजी और हम अभी भी परफेक्ट खेल नहीं खेल पाए हैं। हमें अभी एक और खेल खेलना है। उम्मीद है कि हम परफेक्ट खेल खेल पाएंगे।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- CT 2025: ‘मैच्योर होने की जरूरत है’, ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में रौंदने के बाद क्यों भड़क गए गौतम गंभीर?

गंभीर ने की रोहित की तारीफ

कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि “अब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल आ रहा है। उससे पहले मैं क्या कह सकता हूँ? अगर आपका कप्तान इतनी तेजी से बल्लेबाजी करता है, तो इससे ड्रेसिंग रूम में एक बहुत अच्छा संकेत जाता है कि हम बिल्कुल निडर और साहसी बनना चाहते हैं।”

विराट कोहली को लेकर क्या बोले गंभीर?

विराट कोहली ने इस मैच में 84 रन की शानदार पारी खेली थी, हालांकि वे अपने शतक से चूक गए थे। विराट की इस पारी को लेकर गंभीर ने कहा कि जब आप 300 से ज्यादा मैच खेलते हैं, तो आप कुछ स्पिनरों के सामने आउट हो जाते हैं। मुझे लगता है कि उसने इस प्रतियोगिता में शतक बनाया है, उन्होंने इस मैच में 84 रन बनाए हैं और आखिरकार जब आप इस प्रतियोगिता में रन बनाते हैं, तो आप अंततः किसी न किसी गेंदबाज के सामने आउट हो जाते हैं।”

ये भी पढ़ें:- CT 2025: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, न धोनी और न ही विराट कर पाए थे ये कारनामा

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 05, 2025 08:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें